वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में 11 से 13 जून को होने वाली जी-20 देशों की दूसरी मीटिंग के दौरान विदेशी मेहमानों का वेलकम कुछ अलग अंदाज में करने की तैयारी चल रही हैदेव दीपावली जैसा नजारा दिखाने के लिए प्रमुख 31 घाट दीयों से रोशन होंगेपूर्व में सौंदर्यीकरण में कराए गए ग्रीनरी से लेकर लैैंड स्कैपिंग के कार्यो में यदि कहीं पर कोई खामी आई है तो उसे ठीक कराने के लिए टीमें बना दी गई हैशहर की सफाई व्यवस्था के लिए टीमों का नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में गठन किया गया है.

नौकायन के साथ दिखेगी अनोखी छटा

नगर निगम की तरफ से घाटों की साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा हैमीटिंग में आने वाले विदेशी मेहमानों का जत्था बाबा धाम के दर्शन के बाद नौकायन करते हुए गंगा की छटा को निहारने के लिए जाएगाइसके लिए प्रशासन की तरफ से लाइटिंग के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्यता दिखाने का प्रयास किया जाएगागंगा के 31 प्रमुख घाटों का चयन कर लिया गया हैयहां मिट्टïी के दीपक जगमगाएंगेप्रशासन ने अभी से 1.35 लाख दीयों के आर्डर कुम्हारों को दे दिए हैंइसके साथ ही प्रशासन का कहना है कि जब विदेशी मेहमान शाम के समय घाट पर जाएंंगे तो आतिशबाजी के साथ वेलकम होगा.

प्रमुख लोकेशन पर दोबारा सौंदर्यीकरण

नगर निगम की तरफ से शहर के प्रमुख लोकेशन पर एक बार फिर सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवाया जा रहा हैगमलों के सूख चुके पौधे नए सिरे से लगने लगे हैंपेंटिंग के कार्य को भी शुरू करवा दिया गया हैइस दौरान बड़ा लालपुर, बाबतपुर एयरपोर्ट, चौकाघाट, रुद्राक्ष सेंटर, रविदास पार्क पर अतिरिक्त अन्य जगहों पर सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा.

रूट का सर्वे शुरू, हटेगा अतिक्रमण

प्रशासन की ओर से एक बार फिर स्मूद ट्रैवल के लिए शहर की सड़कों का सर्वे करवाया जा रहा हैइस दौरान ध्यान दिया जा रहा है कि शहर में जहां भी सड़कें खराब हो गई हैं, उनकी मरम्मत होगीइतना ही नहीं सड़को से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटवाए जाएंगेइसके लिए संबधित विभागों को पत्र भी भेजा जा रहा है.

फिर चमकेगा सारनाथ

विदेशी मेहमानों का जत्था एक दिन के लिए सारनाथ भ्रमण के लिए जायेगाइसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से सारनाथ एरिया के अतिक्रमण हटाने के लिए कारवाई शुरू कर दी गई हैइतना ही नहीं इन रूटों पर लाइटिंग के साथ ग्रीनरी के कार्यों में भी तेजी लाई जा रही हैरात के समय में सारनाथ को चमकाने के लिए 12 कलर की लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है

जी-20 देशों की दूसरे चरण की होने वाली मीटिंग को ध्यान में रखते हुए संबधित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए एक बार फिर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा हैआयोजन को यादगार बनाने के लिए गंगा घाटों को खास तौर से सजाया जाएगा.

-संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम