वाराणसी (ब्यूरो)। जी-20 देशों की मीटिंग की मेजबानी कर रही काशी इन दिनों सोशल मीडिया पर चमक रही है। कमिश्नर, डीएम समेत सभी विभागों के अधिकारी और यहां तक नगर निगम के ट्विटर एकाउंट पर फोटो और वीडियो लगातार शेयर किए जा रहे हैं। विदेशी मेहमान काशी की छटा के दर्शन दुनिया को करा रहे हैं। स्थानीय लोग भी अपने बनारस को चमकते देख खुशी से लबरेज हैं और सोशल मीडिया पर लगातार खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसमें ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य मीडियम शामिल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 मेहमानों के लिए भेजे वीडियो संदेश को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर कर लिखा है कि माइ रिमाक्र्स एट द जी20 डेवलपमेंट मिनिस्टर्स मीटिंग। सीएम योगी के ट्विटर एकाउंट से उनके वाराणसी दौरे की खबरों की कटिंग को शेयर किया गया है.
नगर निगम पिछले पांच दिन से लगातार फोटो-वीडियो शेयर कर रहा है। मेहमानों के इस्तकबाल और आतिशबाजी के वीडियो खूब लाइक-शेयर हो रहे हैं, जिसमें गंगा किनारे आभा बिखर रही है। काशी विश्वनाथ धाम का गंगा गेट रोशनी और दीयों से जगमग नजर आ रहा है। शहर के चौक-चौराहे और रोड्स अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं।
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा के ट्विटर हैंडल पर बनारस में स्वागत से अभिभूत मेहमानों के ढेरों फोटो हैं। सजे हुए शहर और गंगा घाट से लेकर विश्वनाथ धाम के गेट तक के हर रोज फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। दिन में कई-कई बार अपडेट इस समय कमिश्नर के एकाउंट पर नजर आ रहे हैं.
सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमोन वॉन्ग ने ट्विटर पर लिखा है कि डीएमएम इन द होली सिटी। सिम्पली ब्यूटीफुल। उन्होंने लिखा है एक्सप्लोरिंग वाराणसीज रिच कल्चर हैरिटेज एंड लांग ट्रेडिशन ऑफ हाइली स्किल्ड आर्टिसन्स दैट मैक अप इट्स ट्रीजर ट्रोव आफ जीआई प्रोडक्स। ब्यूटीफुल। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है.
डीएम वाराणसी एस.राजलिंगम के ट्विटर एकाउंट पर भी इस समय काशी की अद्भुत छटा के फोटो और वीडियो छाए हुए हैं। उन्होंने दैनिक जागरण और आईनेक्स्ट के फोटो भी शेयर किए हैं। डीएम के एकाउंट पर हर दिन कई बार नए फोटो और वीडियो दिख रहे हैं.
जी 20 उत्तर प्रदेश के एकाउंट से लिखा गया है कि गेस्ट्स रिसीव्ड ए वार्म वेलकम फ्र ॉम द आर्टिस्ट्स आफ द कल्चरल डिपार्डमेंट, उत्तर प्रदेश। यह भी ट्वीट किया है कि दिव्य, भव्य काशी में मेहमानों का स्वागत।
आस्था कौशिक के ट्विटर एकाउंट से सीएम योगी आदित्यनाथ के विदेशी मेहमानों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई हैं.
तरुनी गांधी लिखती हैं वाइब्रेंट एंड रेडिएंट, इंडियाज मोक्ष नगरी वाराणसी एनकेंटेड द जी 20 विद एन ओवरपॉवरिंग एंड एंगेजिंग स्पिरिट.
सीमा ट्विटर पर लिखती हैं कि ये तस्वीर जी20 वाराणसी की हैं,,, यहां विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया जा रहा है। मगर अफसोस एक ओर मां गंगा की आरती और दूसरी ओर कुर्सी पर बैठे मेहमानों के साथ देसी लोग आरती कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे मानो हमें तो यही दिखा आपको क्या दिखा?
आकांक्षा ओझा ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा है कि द फायर वक्र्स गिवन ए रिमेनीसीन्स आफ देव दीपावली.
शिखा मिश्रा ने वाराणसी का वीडियो शेयर कर लिखा है कि भारत में डिजिटलीकरण एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है, डेटा को सुलभ बनाने और प्रौद्योगिकी का एक उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जी-20 जैसे बड़े आयोजन वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बढ़ा रहे हैं.