वाराणसी (ब्यूरो)जी-20 सम्मेलन होने से पहले ही बनारस के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया हैअप्रैल से अगस्त तक प्रस्तावित चार सम्मेलनों में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष समेत कई वीआईपी मेहमान शिरकत करेंगेइनकी यात्रा को यादगार बनाने की कवायद शुरू हो गई हैइन खास मेहमानों को यूपी सरकार की ओर से गुलाबी मीनाकारी के कफलिंग सेट और ब्रोच भेंट की जाएगीसाथ ही सिल्क और काष्ठ कला को भी उपहार के रूप में दिया जाएगाइसके अलावा विदेशी मेहमानों को इन उत्पादों के जरिए काशी की कला और कारीगरी से रूबरू कराया जाएगा.

2000 सेट का आर्डर मिला

भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारी जारी हैअप्रैल से अगस्त के महीने तक प्रस्तावित इस बैठक में जी-20 देशों के मेहमान शमिल होंगेइन मेहमानों का स्वागत बनारस की गुलाबी मीनाकारी से किया जाएगा, ताकि विदेशी मेहमानों को यहां की हस्तकला और संस्कृति से रूबरू कराया जा सकेइसके लिए लखनऊ के ओडीओपी ऑफिस से बनारस के गुलाबी मीनाकारी हस्तशिल्पियों के पास ऑर्डर भी आ गए हैं और हस्तशिल्पी इसे तैयार करने में दिन-रात जुटे हुए हैंगाय घाट इलाके में नेशनल अवॉर्डी रमेश कुमार विश्वकर्मा का पूरा परिवार दिन-रात इस काम में जुटा हैउन्होंने बताया कि 9 जनवरी को ही लखनऊ ओडीओपी ऑफिस से उन्हें फोन के जरिए गुलाबी मीनाकारी के कफलिंग के 2000 सेट के ऑर्डर आए थे, जिनकी जनवरी महीने के अंत तक डिलीवरी भी करनी है.

उत्पादों पर प्रिंट होंगे जी-20 का लोगो

जी-20 बैठक में हिस्सा लेने वाले देशों से आने वाले सदस्यों को उपहार में दिए जाने वाले ओडीओपी उत्पादों पर जी-20 सम्मेलन का लोगो भी प्रिंट होगाकारीगर इन उत्पादों को तैयार करने में जुट गए हैंशिल्पकार ओमप्रकाश शर्मा बताते हैं कि काशी के ओडीओपी उत्पादों को उपचार में देने से न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में काशी के कला और कारीगरी की पहचान होगीउत्पादों से जुड़े हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

एयरपोर्ट से गंगाघाट तक प्रचार प्रसार

सम्मेलन के दौरान जीआई व ओडीओपी उत्पादों का बाबतपुर एयरपोर्ट से गंगा घाट तक प्रचार प्रसार होगापोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स के जरिए सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को उत्पादों से रूबरू कराया जाएगासाथ ही प्रदर्शनी लगाई जाएगीगंगा घाट, टीएफसी, रुद्राक्ष आदि जैसे प्रमुख स्थानों पर लाइव डेमो भी होगा.

बाइडेन को भेंट की थी कफलिंग सेट

जून 2022 में जी-7 की बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलाबी मीनाकारी के कफलिंग सेट और ब्रोच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी को भेंट किए थेतब भी बनारस की इस कलाकारी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थीफिर इससे जुड़े कारीगरों के पास बड़ी संख्या में ऑर्डर आए थे.

काशी में होने वाले जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथियों को स्मृति चिन्ह के तौर पर जीआई उत्पाद ही भेंट किए जाएंगे.

मोहन शर्मा, उपायुक्त, उद्योग