वाराणसी (ब्यूरो)भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत जी-20 देशों की वाराणसी में कुल चार बैठक हुईंआखिरी बैठक बुधवार से होगीये सारी बैठकें अप्रैल से सितम्बर के बीच सम्पन्न हुईंहालांकि मेहमानों के स्वागत के लिए फरवरी-मार्च से ही वाराणसी को चार चांद लगाने का काम शुरू हो गया थाइन सात महीने में वाराणसी में काफी बदलाव हुआ, जिसे देखकर बनारसी ही नहीं, बल्कि विदेशी मेहमानों ने दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी को अद्भूत बतायाबाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक जगह -जगह रपटीली सड़कें, फुलवरिया फ्लाईओवर, आकर्षक बागवानी, स्कल्पचर और जगमग लाइटिंग के साथ ही चौराहों पर ऑर्नामेंटल टावर ने मेहमानों का ध्यान अपनी ओर खींचाशहर की सुंदरता पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुआ.

पूरे विश्व में काशी की अपनी अलग पहचान

पूरे विश्व में काशी की अपनी अलग पहचान हैऐसे में यह बैठक काशी की ब्रांडिंग का एक सुनहरा अवसर थाजी-20 देशों के मेहमानों के काशी आगमन से पहले शहर की तस्वीर बदल दी गईमेहमानों के रूट पर ऑर्नामेंटल टावर लगाए गए हैं, जिसमें हरहुआ चौराहे से लेकर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की तरफ और एक ऑर्नामेंटल टावर चौराहे की दूसरी तरफ हैइसी प्रकार अंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर रेजिडेंस के पास एवं नमो घाट पर भी ऑर्नामेंटल टावर लगाए गए हैंअलग-अलग टावर को कई आकर्षक आकृति में बनाया गया हैरंग-बिरंगे रोशनी से नहाए ऑर्नामेंटल टावर देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहे हैं.

जी-20 देशों के झंडे भी लगाए गए

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत 7 वीआईपी मार्गों को प्रकाश के संयोजन से आकर्षक बनाया गया हैरास्ते में पडऩे वाले अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज को लाइट और फसाड लाइट से जगमग किया गया हैएयरपोर्ट से अतुलानन्द तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर पडऩे वाली रोशनी अद्भुत आभा बिखेर रही हैचौराहे एयरपोर्ट से हरहुआ मार्ग के ब्रिज पर जी20 देशों के झंडे लगाए गए हैंवरुणा ब्रिज को भी फूलों और अलग-अलग रंगों के प्रकाश से खूबसूरती से सजाया गया है.

बना लोगों का सेल्फी पॉइंट

वाराणसी शहर में प्रवेश करते ही सर्किट हाउस और कचहरी इलाके के पास खूबसूरत तरीके से लिखा हुआ है 'आई लव वाराणसीÓ शहर की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता हैवाराणसी में तैयारियां इतनी जबरदस्त हैं कि लोग इसकी खूबसूरती देख खिंचे चले आ रहे हैं और सेल्फी लेने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैंइसलिए इन जगहों को सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जाना जाने लगा हैयहां लाइटिंग से लेकर, दीवारों पर मनमोहक चित्रकारी और फूलों से जी-20 के बनाए गए डिजाइन खूबसूरत रूप में तैयार हैं.

कचहरी के पास वेस्टेज से तैयार चीजों से की गई सजावट

केवल इतना ही नहीं, वाराणसी में कचहरी चौराहे के समीप एक विशाल अशोक स्तंभ वेस्टेज से तैयार किया गया है, जो रात के वक्त रोशनी में नहाया शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा हैनदेसर मिंट हाउस के पास भगवान बुद्ध की प्रतिमा आध्यात्मिक अहसास करा रहा है.