वाराणसी (ब्यूरो)जीवन में बैलेेंस बहुत जरूरी हैबच्चों को पढ़ाई के साथ फुल इंटरटेनमेंट भी करना चाहिए, लेकिन गोल से भटकना नहीं चाहिएकरियर में जैसे-जैसे आगे का सफर तय करते हैं तो तमाम ऑप्शन भी आते हैं, उसमें बेस्ट का चयन क्षमता के अनुसार करना चाहिएपहले की अपेक्षा आज के दौर में तमाम फील्ड है, जिसमें अपना बेस्ट देकर करियर बना सकते हैंयह मैसेज पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बच्चों को दियापुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को मलदहिया स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ ऑडिटोरियम में एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड-2023 में बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कियाउन्होंने करियर से जुड़े बच्चों के हर सवाल का उदाहरण के साथ जवाब दिया.

दीप प्रज्जवलित कर हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय, मार्केटिंग हेड रमेश श्रीवास्तव, एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव, स्टडी एट होम के डायरेक्टर सीए राज अग्रवाल, अशोक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉसारिका श्रीवास्तव, एल-1 कोचिंग के डायरेक्टर इंबृजेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कियाइसके बाद बोर्ड एग्जाम में 85 फीसदी के अधिक माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट्स को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

चैलेंज से न डरें

एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को प्रजेंटेशन के जरिए करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दीउन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि लाइफ में चैलेंज से नहीं डरना चाहिए, जीवन में परेशानियां आएंगी, लेकिन आप निराश न हों, हमेशा मोटिवेट रहें और अपने टारगेट पर केंद्रित रहेंं.

स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान संस्कृति यूनिवर्सिटी के डॉअनुभव सोनी ने स्टूडेंट्स को अपनी यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्स व यूनिवर्सिटी के कल्चर के बारे में प्रजेंटेशन के जरिए जानकारी दीइस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को बेहतर करियर चुनने के बारे में जानकारी दीइसके साथ ही स्टूडेंट्स को मोटिवेट भी किया.

कदम कदम पर अनुभव होंगे, उनको गले लगाना होगा

एल-1 कोचिंग के डायरेक्टर इंबृजेश सिंह ने बच्चों को अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि जीवन के सभी अनुभवों से सीख लेने चाहिएअनुभव के आधार पर मजबूती मिलती हैबच्चों को सही निर्णय लेने में अभिभावकों को मदद करनी चाहिएस्टूडेंट्स को पहले से ही तय कर लेना चाहिए कि उन्हें फ्यूचर में क्या करना हैयदि वह जल्दी फैसला कर लेंगे तो उन्हें सफलता भी जल्दी मिलेगी.

यह सम्मान स्टूडेंट्स को और मजबूत बनाएगा

करियर के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान उन्हें और मजबूत बनाएगासम्मानित स्टूडेंट्स में उत्साह देखते ही बन रहा थाअभी तो यह शुरुआत हैमेहनत करने वाले स्टूडेंट्स को भविष्य में ना जाने कितने और मौके मिलेंगे परिवार व विद्यालय के नाम रोशन करने काकैरियर के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर संबंधित कोर्स का चयन भी उतना ही महत्वपूर्ण होता हैस्टूडेंट्स को अपने करियर का चयन अपनी रूचि के अनुसार ही करना चाहिएविकल्प के रूप में अनेकों कोर्स हैं, लेकिन रूचि के अनुसार चयन किया गया कोर्स उनको अपने क्षेत्र में और भी आगे ले जाएगास्टूडेंट्स के साथ अभिभावक व शिक्षक की भी उतनी ही मेहनत रही हैवह भी बधाई के पात्र हैंसभी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.

सुभाष मिश्रा, डायरेक्टर, एम्बिशन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी

सभी सफल छात्रों को बहुत-बहुत बधाईसभी सफल स्टूडेंट्स की मेहनत का नतीजा है कि आज वह यह सम्मान प्राप्त कर रहे हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह प्रयास उनमें एक अलग ऊर्जा का संचार करेगासाथ ही करियर से जुड़े सवालों पर मेरा यही संदेश है कि करियर हमेशा अपने इंटरेस्ट का चुनेंआज के समय में मन लगाकर मेहनत की जाए तो किसी भी क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता हैआज के समय में स्टूडेंट्स के पास करियर के चयन के लिए कई विकल्प है, सही चयन ही उन्हें सही मंजिल तक ले जाएगी.

डॉसारिका श्रीवास्तव, डायरेक्टर, अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का धन्यवादजिन्होंने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन कर उन्हें भविष्य में इसी प्रकार सफलता की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दीसफल स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत का फल आज उन्हें मेडल के रूप में मिल रहा हैसभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मैं यही कहना चाहूंगा कि जो भी करें दिल से करें सफलता जरूर मिलेगी.

सीए राज अग्रवाल, डायरेक्टर, स्टडी एट होम