वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया हैआरोपित ने खुद को मैथ का प्रोफेसर बताकर पहले बेटी के रिश्ते के सपने दिखाए और फिर क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कीइस संबंध में लंका थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई हैचितईपुर की नारायणी विहार कालोनी के रहने वाले चंद्रशेखर ङ्क्षसह का आरोप है कि 12 मई को लंका रविदास गेट पर खड़े होकर मोबाइल से अपने रिश्तेदार से बात कर रहे थेउनकी बातों को सुनकर उनके बगल में खड़ा एक व्यक्ति पास आया और बोला कि आप किसकी शादी की बात कर रहे थेइसके बाद बिरादरी के बारे में पूछा और खुद को काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बताते हुए कहा कि मेरा भी बेटा है जो मुंबई में इंडियन नेवी में नौकरी करता है.

मैथ का प्रोफेसर बताया

बातचीत के दौरान उसने कहा कि अगर हमें आपकी लड़की पसंद आ जाएगी तो हम अपने बेटे से शादी कर देंगेजालसाज ने खुद को साइंस फैकल्टी में मैथ का प्रोफेसर और अपना नाम डासुधीर कुमार ङ्क्षसह बतायाइसके बाद चंद्रशेखर का मोबाइल नंबर लेकर शादी से संबंधित बातचीत करने लगादो दिन बाद बातचीत के दौरान ही जालसाज ने कहा कि हमारे विभाग में क्लर्क के लिए जगह निकली है.

चार लाख की मांग की थी

क्लर्क की नौकरी के लिए चार लाख रुपये लगेंगेचंद्रशेखर को उसकी बातों पर विश्वास हो गयानौकरी के पहले दो लाख और बाकी दो लाख नौकरी मिलने के बाद तय हुआजालसाज ने चंद्रशेखर को पैसे और जरूरी कागजात लेकर विश्वविद्यालय स्थित होलकर भवन बुलाया जहां पैसा लेने के बाद भीतर चला गयाहोलकर भवन में रिक्रूटमेंट आफिस हैकुछ देर बाद वहां से बाहर निकला और बोला कि मेरी बात हो गई हैबाकी पैसा नियुक्ति के बाद दे दीजिएगा.

मोबाइल हो गया बंद

इसके बाद जालसाज ने बताया कि विश्वविद्यालय में मीरा नगर कालोनी में मेरा आवास है जहां शाम को आइएगा तो बैठकर बात होगीचंद्रशेखर अपने बेटे लकी ङ्क्षसह के साथ मीरा नगर कालोनी पहुंचे जहां सुधीर नाम का कोई प्रोफेसर नहीं मिलाजब उसके नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद थाइसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चलाथक हारकर भुक्तभोगी लंका थाने पहुंचकर आपबीती सुनाईप्रभारी निरीक्षक लंका अश्वनी पांडेय ने बताया कि नंबर और सीसीटीवी कैमरे की मदद से जालसाज की तलाश की जा रही है

करोड़ों की लाटरी का झांसा देकर 87 हजार का लगाया चूना

जंसा के चकरा खेवली गांव निवासी दिव्यांग बाबूलाल को 25 करोड़ रुपये की लाटरी लगने का झांसा देकर साइबर जालसाज ने 87 हजार रुपये का चूना लगा दियाभुक्तभोगी ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैबाबूलाल गाडिय़ों के पंक्चर बनाने का काम करता हैशुक्रवार की दोपहर साइबर जालसाजों ने उसके मोबाइल पर काल कर 25 करोड़ रुपये की लाटरी लगने की जानकारी दीसाथ ही वाट््सएप के जरिए लाटरी का कार्ड भेजा और कहा कि यह धनराशि आपके खाते में कुछ घंटों बाद भेज दी जाएगीइसके लिए उनके खाते में ट्रांजेक्शन करना पड़ेगाइस प्रकार भुक्तभोगी से पहले 12 हजार और उसके बाद 25 हजार रुपये की मांग की गईइतने से मन नहीं भरा तो 50 हजार और भेजने को कहा गयाइस पर दिव्यांग ने कुल 87 हजार रुपये जालसाज के खाते में भेज दियाइसके बाद पीडि़त से फिर 25 हजार रुपये की और मांग की गई तो उसे संशय होने लगाउसने आसपास के लोगों को आपबीती सुनाईबाद में जंसा थाने की पुलिस को तहरीर दी.