वाराणसी (ब्यूरो)। विदेश भेजने के नाम पर बिहार के आठ लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भुक्तभोगियों ने चंदापुर (उदयपुर) पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि आरोप की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक उदयपुर स्थित माधव पटेल कटरा में शिव शक्ति ट्रैवेल्स नाम से कार्यालय है। मंगलवार की दोपहर बिहार के पश्चिमी चंपारण, मोतीहारी, गोपालगंज, छपरा निवासी आमोद कुमार, सचिन कुमार, युवराज कुमार, लल्लन कुमार, एजाज आलम, सलाउद्दीन, नजरूलहक, धर्मेंद्र कुमार पुलिस चौकी पहुंचे और शिव शक्ति ट्रैवेल्स के संचालक अंकित शर्मा व ङ्क्षरकू कुशवाहा समेत अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया कि यूरोप व अजरबैजान में नौकरी दिलाने के नाम पर सभी से लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगियों ने बताया कि इस कार्यालय में फर्जी वीजा, पासपोर्ट बनाकर विदेश में नौकरी दिलाने तक का ठेका लिया जाता है। आरोपितों से प्राप्त टिकट, वीजा, पासपोर्ट, अजरबैजान के बाकू शहर में कोलीन नामक कंपनी में नौकरी का एग्रीमेंट, एक वर्ष तक ठहरने का दस्तावेज लेकर हम लोग अपने घर से चार अप्रैल को अजरबैजान के लिए निकले।
कोविड टेस्ट भी कराया
गाजियाबाद में आरोपितों के एक एजेंट ने हम लोगों का कोविड टेस्ट भी कराया। 11 अप्रैल को उनकी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट थी। इस बीच 10 अप्रैल को उनके मोबाइल पर काल आई कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है। फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिलने पर दस्तावेजों की हमने जांच कराई तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीडि़तों ने बताया कि सभी से वीजा, पासपोर्ट व टिकट के नाम पर एक - एक लाख रुपये लिए गए थे। इसके बाद पीडि़त दिल्ली से यहां पहुंचे। पीडि़तों की शिकायत पर चंदापुर चौकी प्रभारी विपिन पांडेय ने कटरा मालिक व कार्यालय में मिले एक कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।