-यूपी कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में अमेरिकी उद्योगपति ने की घोषणा

-बोले, शिक्षा से ही होगा सभी समस्याओं का समाधान

VARANASI: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के करीबी व मार्टिन लूथर किंग जूनियर प्राइज से सम्मानित फ्रैंक इस्लाम ने उदय प्रताप कॉलेज को पचास हजार डालर की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। फ्रैंक ने इसी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। गुरुवार को उनके सम्मान में कॉलेज कैंपस में ही अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। फ्रैंक ने यूपी कॉलेज में आईटी हब व स्किल डेवलप सेंटर विकसित करने के लिए भी हेल्प करने का आश्वासन दिया।

फ्यूचर के प्रति रहें सचेत

समारोह में उन्होंने कहा कि मानव के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है। सभी समस्याओं का समाधान एजुकेशन से ही संभव है। भारत युवाओं का देश है। युवा ही देश के भविष्य हैं। युवाओं के चेहरे पर चमक ही देश की चमक है। ऐसे में उन्हें अपने फ्यूचर के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। इसके लिए हार्ड वर्क करने की आवश्यकता है। अध्यक्षता उदय प्रताप शिक्षा समिति के सचिव यूएन सिन्हा ने की।

पुरानी यादें कीं ताजा

फ्रैंक इस्लाम सन् क्9म्भ् से म्8 तक कॉलेज के स्टूडेंट रहे। उन्होंने यहां से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है। अभिनंदन समारोह के बाद वह पुरानी यादों को ताजा करने उस क्लास में भी गए जहां उन्होंने कभी पढ़ाई की थी। स्वागत संस्था के संयुक्त सचिव डॉ। अनुज प्रताप सिंह व प्रिंसिपल डॉ। नरेंद्र प्रताप सिंह ने तथा संचालन गरिमा व थैंक्स आरएसएमटी के प्रभारी डॉ। अमन गुप्ता ने दिया। इस मौके पर डॉ। मनीष कुमार सिंह, डॉ। धर्मेद्र कुमार सिंह, डॉ। विजय बहादुर सिंह, डॉ। नीलिमा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यूपी कॉलेज से वह पीलीकोठी स्थिति नेशलन इंटर कॉलेज भी गए और वहां भी अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। यहां से फ्रैंक ने इंटर की पढ़ाई की थी।

फॉरेन जाकर नहीं बदली चमड़ी

लास्ट में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। इसमें छात्रसंघ के उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने पूछा कि भारत व संस्कृति से प्यार है तो ¨हदी कैसे भूल गए। इस पर फ्रैंक ने कहा कि सन् क्9म्8 में अमेरिका चला गया, वहीं शादी हो गई। ऐसे में अब घर में अंग्रेजी ही बोलनी पड़ती है। हालांकि विदेश में जाकर चमड़ी नहीं बदली है। बस ¨हदी बोलने की आदत छूट गई है।