वाराणसी (ब्यूरो)ठंड बढ़ते ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं हो रही हैंएक सप्ताह में हुई चोरी के आंकड़ों पर गौर करें तो चोरों के हौसले बुलंद हैंचोर बंद मकानों के साथ मंदिर को भी निशाना बना रहे हैंआम लोगों के घरों में ही नहीं, बल्कि रिटायर्ड अधिकारियों के यहां भी बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैंमंदिर से भगवान के त्रिशूल से लेकर घरों में रखे सोने-चांदी के जेवरात पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं.

गश्त और पेट्रोलिंग का दावा

पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग का दावा कर रही है, लेकिन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैंसबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं शहर से सटे इलाकों और कालोनी में हो रही हैंइसमें रोहनियां थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात ज्यादा हैएक अनुमान के तहत बनारस में हर दिन चोरी की पांच वारदात हो रही हैं, जिसमें वाहन चोरी भी शामिल है, लेकिन पुलिस के रिकार्ड में उसे ही शामिल किया जाता है, जिसका थाने में मुकदमा दर्ज होता है

निशाने पर बंद मकान

वाराणसी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा हैपुलिस को चकमा देकर ये अपराधी आए दिन आम जनता को अपना शिकार बना रहे हैंवाराणसी की तेज तर्रार पुलिस चोरों पर ना तो अंकुश लगा पा रही और ना ही पुरानी चोरियों का खुलासा कर पा रही हैपिछले दस दिन में हुई अलग स्थानों पर चोरियां इसका सबूत हैंदो दिन पहले भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी एक्सटेंशन स्थित शिव मंदिर से चांदी का त्रिशुल, सर्प, आरती के दीये समेत लाखों रुपये का सामान चोर उठा ले गएउधर, रोहनियां थाना क्षेत्र के नरउर में दो मकानों से चोरों ने नगदी और ज्वेलरी समेत 18 लाख रुपये का माल उड़ा दियाचोरों ने सबसे ज्यादा बंद मकानों को निशाना बनायालगन के चलते कई परिवार मकान बंद कर रिश्ते-नातेदार के यहां शादी में गए थेमौका पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया

दस दिसंबर से अब तक हुई चोरियां

19 दिसंबर

- भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी एक्सटेंशन स्थित शिव मंदिर से चांदी का त्रिशुल, सर्प, आरती के दीये समेत लाखों रुपये के सामान चोरी हो गए

- रोहनियां थाना क्षेत्र के नरउर में दो मकानों से चोरों ने नगदी और ज्वेलरी समेत 18 लाख रुपये का माल उड़ा दिया.

15 दिसंबर

- लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ऐढ़े में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनायानकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए.

- चित्तईपुर थाना क्षेत्र के नेवादा में निर्माणाधीन मकान से चोरों ने कीमत ज्वेलरी और सामान उड़ा दिया.

14 दिसंबर

- फूलपुर थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के दानपात्र से रुपये और अन्य सामान चोर उठा ले गए

- लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित शिवाजी नगर कालोनी में बंद मकान से एक लाख नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी हो गए.

- लोहता के घमहापुर में चोरों ने 25 हजार नकदी और लाखों रुपये के जेवरात उड़ा दिये.

- शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर अग्रसेन विहार कालोनी में बंद मकान से नकदी, जेवरात समेत तीन लाख का सामान चोर उठा ले गए.

12 दिसंबर

- चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर गांव स्थित डीहबाबा मंदिर से पीतल निर्मित एक क्विंटल का घंटा चोरी हो गया

11 दिसंबर

- सारनाथ थाना क्षेत्र में चंद्रा चौराहे के पास ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की.

- शिवपुर थाना क्षेत्र के अशोक विहार कालोनी में बंद मकान से लाखों का माल उड़ा दिया.

10 दिसंबर

- चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना खुर्द में चोरों लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिया.

बाहरियों पर शक

पिछले महीने नवंबर में चोरों ने पर्यटकों को निशाना बनाया थाचंडीगढ़ से परिजनों के साथ तीन नवंबर को कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने आई बिन्नी का बैग किसी ने उड़ा दिया था। 9 नवंबर को तेलंगाना के वारंगल की रहने वाली वी पारिजातम की सोने की चेन उसके गले से उड़ा दी थी। 17 नवंबर को सूरत से आई निशा राकेश अग्रवाल के पास रखे सोने की चेन, हीरे का लॉकेट, 35 हजार रुपये सहित अन्य सामान गायब हो गएइसके पहले कोतवाली थाने की पुलिस ने अक्टूबर में उचक्कागिरी के आरोप में पश्चिम बंगाल की एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा थानवंबर महीने की घटनाओं में सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से कुछ दक्षिण भारतीय संदिग्ध प्रतीत हुए थे

चोरी का विवरण

वाहन चोरी

857, 847, 784, 1150, 727

अन्य

222, 325, 376, 514, 377

टोटल

1079, 1174, 1163, 1664, 1106

चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैंसाथ ही फैंटम, थाने की जीप और पीआरबी वैन भी क्षेत्र में भ्रमण करेगी.

मुथा अशोक जैन, सीपी