- अलग-अलग जगह गिरी आसमानी बिजली से आधा दर्जन लोग झुलसे भी, बिजली के उपकरण भी जले

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सोमवार की दोपहर बाद बरसात होने से जहां लोगों को बड़ी राहत मिली वहीं ये राहत कईयों की मौत बनकर आई। आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

मछली पकड़ने के दौरान हादसा

लंका के मलहिया क्षेत्र निवासी आधा दर्जन लोग गंगा में मछली पकड़ रहे थे कि तभी तेज बारिश होने लगी। मछली पकड़ रहे सभी उससे बचने के लिए गंगा किनारे एक झोपड़ी में चले गए। उसी दौरान आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी और सभी गंभीर रूप से झुलस गए। चपेट में आए लोगों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां 50 वर्षीय जयराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उपचार के दौरान 55 वर्षीय चंद्रबली की मौत हो गई। 15 वर्षीय लालचंद, 30 वर्षीय सोहन, 68 वर्षीय विपिन चौधरी व 15 साल के संदीप की हालत में सुधार को देखते हुए उन्हें सर सुंदरलाल अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। सूचना पाकर रोहनियां के विधायक महेंद्र पटेल ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं आदमपुर क आदि केशव घाट पर सुशील साहनी (19) अपने दो अन्य साथियों संग गंगा में जाल डालकर मछली पकड़ रहा था। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सराय मोहाना निवासी सुशील की मौत हो गई जबकि उसके साथी बाल-बाल बचे गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला। परिजन शव लेकर घर चले गए। रोहनिया के चंदापुर गांव में दोपहर बाद करीब दो बजे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे मौजूद जीरा देवी (45 वर्ष) पत्‍‌नी लालबहादुर पटेल व एक कुत्ते की मौत हो गई। इस दौरान महिला की बेटी मुन्नी (22 वर्ष) झुलस गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर भी रोहनिया विधायक तथा सपा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर ने नायब तहसीलदार अरुण कुमार गिरी को दैवीय आपदा राहत कोष से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ का अनुदान मृतक के पति को जल्द से जल्द दिलाने को निर्देशित किया।

झुलसे हैं कई

मंडुआडीह के लहरतारा क्षेत्र के बौलिया स्थित एक पोखरे में आकाशीय बिजली के गिरने से दर्जनों घरों के टीवी, फ्रिज, वाटर पंप समेत बिजली के उपकरण खराब हो गए। उधर लोहता के घमहापुर निवासी छविनाथ की बहू दीप माला (23 वर्ष) का दाहिना पैर झुलस गया। मिर्जामुराद के टोडरपुर गांव में सोमवार की दोपहर प्रदीप सिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से पक्का मकान फट कर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि जनहानि नहीं हुई। पीएम के सांसद आदर्श गांव नागेपुर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शिवमूरत यादव के मकान की दीवार फट गई।