वाराणसी (ब्यूरो)श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती समेत अन्य आरतियों के लिए अब भोले के भक्तों को अधिक पैसे खर्च करने होंगेमंदिर प्रशासन ने मंगल आरती और भोग आरती के टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया हैआरती का टिकट 350 रुपए के बढ़ाकर 500 रुपए और भोग आरती 180 रुपए से बढ़ा कर 300 रुपये कर दिया गया हैमंदिर प्रशासन के निर्णय से काशी विश्वनाथ आने वाले भोले के भक्तों को महंगाई का झटका लगने जा रहा हैसप्तऋ षि, श्रृंगार, भोग और मध्याह्न भोग आरती के लिए भी टिकट के रूप में 300 रुपये खर्च करने होंगेयही नहीं अब विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श दर्शन के लिए भी शुल्क का प्रावधान होने जा रहा हैमंदिर न्यास बोर्ड की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार एक कमेटी शुल्क का प्रस्ताव बनाएगी.

एक मार्च से होगा लागू

एक मार्च से काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ी हुई दरें लागू होंगीकाशी विश्वनाथ न्यास परिषद की बैठक में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गयाबैठक में इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गयाश्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से बीएचयू और संपूर्णानंद संस्कृत विवि के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के हर पाठ्यक्रम में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्र और छात्राओं को 10 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति देने का भी फैसला लिया गया हैबता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 105 करोड़ रुपए की आय और 40 करोड़ रुपए के खर्च का लक्ष्य है.

लिए गए ये फैसले

बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाने में दर्शनार्थियों की दिक्कतों को देखते हुए मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा चलाए जाएंगेइसके लिए नगर निगम व यातायात विभाग से सहयोग लिया जाएगावहीं बैठक में सफाई कर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर भी सहमति बनी और पुजारियों, अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है.

हर आरती का रेट तय

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती समेत अन्य आरतियों के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगेआरतियों के टिकट के दाम बढ़ाए गए हैंसप्तऋषि, शृंगार, भोग और मध्याह्न भोग आरती के टिकट के लिए 300 रुपए देने होंगेनई दरें एक मार्च से प्रभावी हो जाएंगी.

ड्रेस में होंगे पुजारी

विश्वनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रोनागेंद्र पांडेय के मुताबिक पुजारियों और अर्चकों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया हैट्रस्ट की ओर से इन्हें दो-दो सेट ड्रेस दिए जाएंगेइसके अलवा निर्णय हुआ कि सफाई समेत अन्य कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगासभी तरह के कर्मियों, अर्चकों की सेवा नियमावली को अंतिम रूप देने के लिए बनी समिति को एक महीने का समय दिया गया हैकेनरा बैंक से सीएसआर से मिले फंड से मंदिर चौक पर प्री-फैब्रिकेटेड कवरिंग शेड लगाने का अनुमोदन दिया गया

बाबा का स्पर्श दर्शन अभी प्रतिदिन सुबह 4 से 5 और शाम 5 से 6 बजे के बीच होता है, लेकिन काफी लोग वीआईपी के नाम पर अरघा हटाकर विग्रह का स्पर्श करते हैंइसलिए शुल्क लगाने की तैयारी की जा रही है.

सुनील कुमार वर्मा, सीईओ