वाराणसी (ब्यूरो)। मकर संंक्रांति पर आसमान सतरंगी पतंगों से छाया रहेगा। क्या छड़ीला, डब्बू, धारा, काले और नीले पतंगों की होड़ रहेगी। छतों पर ढूंढ़ा, लईयां, पट्टी के मिठास के बीच हर कोई एक-दूसरे से पेंच लड़ाने और पतंग काटने में मशगूल रहेगा। लेकिन आईए इस बार एक संकल्प लें। संकल्प ये कि चाईनीज मंझा को हाथ नहीं लगाएंगे, ताकि इस बार राह चलते कोई बाइक या स्कूटी सवार घायल होकर अस्पताल न पहुंचे और सुरक्षित घर पहुंच कर वह भी पतंगबाजी में शामिल हो सके। चाईनीज मंझा से इस बार अब तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं, जिसमें किसी का गला कटा है तो किसी की नाक, किसी का कान कट गया किसी को मफलर ने बाल-बाल बचा लिया.
एक दर्जन सेे अधिक हादसे
गुरुवार को पाण्डेयपुर में औषधि केन्द्र संचालक नवीन सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे। अचानक उनकी आंख के पास मंझा फंस जाने से वे घायल हो गए। इसी तरह एक हफ्ता पहले तीन लोगों के साथ हादसा हो चुका है। फिलहाल इस सीजन में करीब एक दर्जन से अधिक लोग चाइनीज मंझा से घायल हो चुके हैं। इनमें गला, आंख,नाक और हाथ लोगों का कटा है.
आंख, नाक और गले पर ध्यान
सिटी के कई संगठनों ने लोगों से अपील की है कि पतंगबाजी करें लेकिन सावधान होकर। किसी का गला, आंख, नाक और हाथ न कटे। हो सके तो चाइनीज मांझा से पतंग न उड़ाए। पतंगबाजी करने से पहले हाथ में ग्लब्स, गले में मफलर वगैरह पहनकर की पतंग उड़ाए।
रोड पर निकलने और पतंगबाजी में रखें ध्यान
- बाइक, स्कूटी या दुपहिया वाहन से निकलने से पहले मुंह और गले को पूरी तरह ढंक लें.
- दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो फुल साइज हेलमेट पहनें।
- गले को मफलर या कपड़े से कवर करना न भूलें, इससेे मांझा फंसेगा भी तो कोई नुकसान नहीं होगा.
- बच्चों को भूलकर भी बाइक-स्कूटी पर आगे ना बैठाएं। पीछे भी मुंह-गला ढंककर ही बैठाएं.
- रफ्तार धीमी रखें, ताकि डोर पड़े तो घायल होने से बच सके.
- पतंग कटने के बाद मांझे को बिना समेटे ऐसे ही न छोड़ें, उसे पूरा समेटकर रखें।
- बीच में लटके मांझे से कोई पक्षी या राह चलता व्यक्ति घायल हो सकता है.
- छत पर पतंग लूटने से बचे और बच्चों को भी रोकें
- अक्सर पतंग पकडऩे के चक्कर में बच्चे छत से नीचे गिर जाते हैं
चाइनीज मंझा खतरनाक है। जहांं बिकता दिख रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कई के खिलाफ एफआईआर भी कराई गई है। पतंगबाजी सादेे डोरे सेे करें और सावधानी पूर्वक करें।
आरएस गौतम, डीसीपी, काशी जोन