वाराणसी (ब्यूरो)। हड़ताल के चलते बेपटरी हुई बिजली सप्लाई ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। आम या खास, इस समय बिजली-पानी संकट को लेकर फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम समेत सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक फलां इलाके में लाइट नहीं है तो फलां इलाके में बिजली आ गई है। कई लोगों ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की जमकर मुखालफत की है। विपक्ष के लोगों ने प्रशासन के साथ सरकार की व्यवस्था पर सवालों की झड़ी लगा दी है.
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काल भैरव मंदिर की बिजली गुल है। श्रद्धालु सुबह से ही अंधेरे में बिना बिजली के दर्शन पूजन कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया विकास कार्यों की समीक्षा में व्यस्त है.
अजय राय
पूरा शहर ब्लैकआउट है। बच्चे बिलबिला रहे हैं। पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है। कोई जवाब देने वाला नहीं है। जितने नंबर जारी किए गए हैं। सभी नंबर सिर्फ अपनी नौकरी बचाने को दिखाने के लिए जारी किए गए.
संतोष अग्रहरी
पिछले दो दिन से बनारस अंधेरे में डुबा है। ऐसी स्थिति में जनता किस पर भरोसा करें। इतने फोन आ रहे हैं कि जैसे कोरोना का दौर लौट आया है। हर कोई फोन करके पूछ रहा है कि बिजली कब आएगी।
सोनी अग्रवाल
दो दिन से रिश्तेदार-नातेदार एक-दूसरे की खैरियत नहीं पूछ रहे हैं। सिर्फ एक ही बात हो रही है कि आपके यहां लाइट है या नहीं। हम लोगों के पास कुछ जवाब नहीं है। चौक क्षेत्र में 29 घंटों से लाइट नहीं है। मंडुवाडीह, महमूरगंज, क्षेत्र में सुबह से बिजली नहीं है।
रागिनी यादव
सरकार की 6 साल की मेहनत अंधेरे में गुम हो गई है। बनारस का विकास भी अंधेरे में नहीं दिख रहा है। ऐसी स्थिति में अगर कभी रोपवे फंस गया तो क्या होगा सोचो.
हिमांशु प्रजापति
प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पब्लिक परेशान हो गई है। लाइट जल्द आने का आश्वासन मिल रहा है, लेकिन 20 घंटे बाद भी लाइट नहीं आ रही है। ऐसी स्थिति सिर्फ ईश्वर का सहारा है।
रोहित गुप्ता