वाराणसी (ब्यूरो)गुरु साधना करने, गुरु को रिझाने और गुरु में खुद को समाने को आकुल रैदासियों का शहर सीर में बस चुका हैरविदास मंदिर से लेकर लौटूबीर तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में संत रविदास के सपनों का शहर मानों एक कठौती में समा गया हैसीर गोवर्धन में संगत और पंगत की रंगत निखर उठी हैरैदासियों के लिए मेगाकिचन सज चुका हैपीएम मोदी शुक्रवार को सीर में रहेंगे, इसको देखते हुए पूरा सीर लकदक सजाया गया है.

पूरे दिन भजन-कीर्तन

सत्संग स्थल पर पांच लाख रैदासी पहुंच गए हैैं, जो पूरे दिन छोटे-छोटे समूह में भजन-कीर्तन में मगन रहेकोई एकतारा और खझड़ी की धुन पर थिरक रहा था तो कोई करताल पर झूम रहाभजन-कीर्तन के बोल भी ऐसे जो गुरु भक्ति को और परवान चढ़ा रहे थेबड़े-बड़े तंबुओं तले सैकड़ों महिलाएं अपनी-अपनी भाषाओं में गुरु के भजन गुनगुनाते प्रसन्न रहीं.

हरियाणा, पंजाब से पहुंचे रैदासी

जयंती में शामिल होने के लिए हरियाणा, पंजाब से ट्रकों और छोटे वाहनों पर सवार होकर बड़ी संख्या में संगत पहुंची हैएक तरफ रविदास मंदिर में भक्तों की लंबी कतार तो दूसरी ओर भीड़ को नियंत्रित करते मुस्तैद सेवादारसंत रविदास की मूर्ति पर नए वस्त्र चढ़ाने वाले भक्तों की लंबी कतार लगी रहीरविदास मंदिर के द्वार और मंदिर के साथ सेल्फी लेने वालों की भी होड़ लगी रही.

भजन कीर्तन से हुआ गुलजार

भक्तों के निवास कैंप के बाहर भजन-कीर्तन चल रहा हैकहीं कीर्तन तो कहीं पंडवानी तो कहीं लोकगीतों के जरिए गुरु के गुणों का बखान करते हुए श्रद्धालु नाच-गा रहे हैंमेले में शायद ही कोई ऐसी दुकान हों जहां खरीदारों की भीड़ न होजूतियों, कपड़ों, साडिय़ों, सलवार सूट, श्रृंगार के साजो-सामान से लेकर खिलौनों और चाट पकौड़े की दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही थी.

पांच लाख भक्तों के लिए प्रसाद

रसोईं में पांच लाख से अधिक भक्तों के लिए मिठाई, सकरपाला और मठरी बनाया जा रहा हैपांच लाख से ज्यादा रैदासियों को लंगर खिलाने के लिए पंजाब के भक्तों की टोलियां अलग-अलग मोर्चों पर डटी हैंलंगर 25 फरवरी तक दिन-रात अनवरत जारी रहेगा.

पंडालों में अब नहीं बची जगह

संगत को रहने के लिए पंडालों में अब जगह नहीं बची हैमंदिर परिसर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह रंग-बिरंगी, झालर-बत्तियों से सजाया गया हैमंदिर प्रबंधन के अनुसार संगत की संख्या करीब 50 हजार के ऊपर पहुंच गई हैइतनी बड़ी संख्या में जुटे लोगों की सेवा के लिए साढ़े सात हजार से अधिक सेवादारों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई गई है.

पंडालों के बाहर बने चार्जर पॉइंट

श्रद्धालुओं और सेवादारों के खाने-पीने और दवा की व्यवस्था के साथ ही उनके मोबाइल चार्ज करने के लिए पंडालों के बाहर दर्जनों चार्जर पॉइंट बनाये गए हैंंजलकल और नगर निगम की तरफ से पंडाल और मेले परिसर में मोबाइल टॉयलेट के साथ ही अस्थाई पानी के लिये टोटी लगाकर नल लगाए गए हैंइससे संगत को पीने के लिए पेयजल की समस्या नहीं होगीजलकल की तरफ से पानी के 12 टैंकर लगवाए गए हैं.

बुखार-सर्दी से बुजुर्ग अधिक पीडि़त पंडाल में बने स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैंबुखार, सर्दी-जुखाम की से पीडि़त मरीज ज्यादा हैचिकित्सकों का कहना है हवा-पानी बदलने के कारण यह सामान्य दिक्कतें लोगों को हो रही हैंखासतौर से बुजुर्गों पर इसका प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है.

लघु भारत की झलक

मंदिर के सेक्रेटी सतपाल विर्दी ने बताया कि सीर मेंं पीएम मोदी को देखने के लिए इस बार रैदासियों की भीड़ काफी आ चुकी हैपूरे सीर में लघु भारत का दीदार हो रहा हैपंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, चेन्नई, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग पंडालों में विभिन्न भाषा-भाषी के भक्त जुटे हैंकई देशों के प्रवासी अनुयायियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैंवहीं लहरतारा स्थित मांडुर में रविदास में तैयारियां जोरों पर चल रही हैमंदिर के अनुयायियों ने संत रविदास की जयंती मनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुके है.

आज रविदास पार्क में दीपदान

जयंती की पूर्व संध्या पर 23 फरवरी को हजारों श्रद्धालु नगवा स्थित रविदास पार्क में दीपदान करेंगेसत्संग स्थल पर प्रवचन होगा.