वाराणसी (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने के दौरान काशी में रविवार शाम को जश्न का माहौल रहा। शहर के सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने न सिर्फ मिठाइयां बांटी बल्कि पटाखा छोड़कर खुशी मनाई। पीएम मोदी का जयकारा भी खूब लगा.
मद्धेशिया समाज में हर्ष
जैतपुरा स्थित मद्धेशिया धर्मशाला में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया के नेतृत्व में मिठाई का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देश का और विकास होगा और इकनॉमिक भी मजबूत होगी। इस अवसर पर सुमित, उज्जवल, सुधीर, रमाशंकर, प्रकाश मद्धेशिया मौजूद थे.
व्यापारियों ने की आतिशबाजी
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर मलदहिया स्थित लोहामंडी में व्यापारियों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनायी। ढोल नगाड़े पर नाचते हुए खुशियों का दीप जलाकर इस ऐतिहासिक पल को मनाया। अपने सांसद को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर काशी की जनता में हर्ष है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश कनौजिया के नेतृत्व में मलदहिया मे लोगों ने जश्न मनाया। इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र रजनीश कनौजिया, गुलशन कुमार, मनोज सोनकर, गौतम कुमार, आशीष कुमार, उज्जवल कनौजिया, आदित्य चौधरी, उत्कर्ष, विशाल श्रीवास्तव, सागर चौहान, अनिल श्रीवास्तव, अरविंद उपाध्याय मौजूद थे।
पीएम के लिए रुद्राभिषेक
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रदेश के आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने रविवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर उनकी सफलता के लिए कामना की। वहीं सीए जय प्राधवानी का कहना है कि पीएम मोदी देश का विकास करेंगे। साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.