VARANASI : जैतपुरा के तेलियाना इलाके में बुधवार की सुबह एक रुई के कारखाने में लगी आग से लाखों का माल स्वाहा हो गया। क्षेत्र में अब्दुल कलाम का रुई का कारखाना है। बुधवार को कारखाने में शॉर्ट सर्किट से एक स्विच बोर्ड में आग लगी और चिंगारी वहां पड़ी रुई तक पहुंच गई। जब तक लोग आग को काबू में करते आग फैल गई और उसकी चपेट में रुई समेत दो मशीनें आ गई। आग को बढ़ते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से लगभग दो लाख रुपये से ज्यादा के सामान के नष्ट होने की संभावना है।

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा एक फरवरी को

VARANASI : सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जगतपुर डिग्री कॉलेज में क्7 से ख्ब् नवंबर ख्0क्ब् को आयोजित सेना भर्ती मेला में पहली बाधा पार करने में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एक फरवरी को होगी। भर्ती निदेशक कर्नल विनीत प्रभात ने बताया कि लिखित परीक्षा में वाराणसी, भदोही, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, सोनभद्र व देवरिया के वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे जो मेडिकल में सफल हुए थे। अभ्यर्थी अन्य जानकारियों के लिए सेना भर्ती कार्यालय, वाराणसी से संपर्क कर सकते हैं।