- दो बेटों के दुबई में होते हुए भी बाप ने गरीबी से तंग आकर दे दी जान
VARANASI: हर इंसान बेटे की चाहत रखता है। ये सोचकर कि बुढ़ापे में बेटा पिता की देखभाल करेगा लेकिन एक बाप की ये सोच गलत निकली। गरीबी झेलने के बाद भी दो बेटों में से एक के भी सुध न लेने पर लाचार बाप ने अंत में मौत को गले लगा लिया। ये दर्दनाक वाकया चौबेपुर के मुस्तफाबाद में हुआ। यहां रहने वाले म्ख् साल के धुरहू निषाद के चार बेटों में से एक बेटे के विकलांग होने, एक की मौत के बाद बाकी दो बेटे बूढ़े पिता को छोड़कर दुबई कमाने चले गए। वहां जाने के बाद दोनों ने कभी पिता की सुध नहीं ली। इस दौरान गरीबी से परेशान पिता ने शुक्रवार को ये कदम उठा लिया।
पेड़ से लटकी मिली लाश
मुस्तफाबाद के धुरहू निषाद की डेड बॉडी शुक्रवार की सुबह लोगों ने गंगा किनारे एक पेड़ पर लटकी देखी। पहले लोग इस घटना को संदिग्ध मान रहे थे लेकिन बाद में वृद्ध की गरीबी की जानकारी मिलने के बाद लोग इस घटना को सुसाइड मानने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का मानना था कि परिवार बहुत गरीब है। इसलिए बेवजह के लफड़े में उनको डालना ठीक नहीं होगा।