वाराणसी (ब्यूरो)केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर भारत की महिलाओं को सौगात देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैंहोली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम होने से बनारस की महिलाओं ने राहत की सांस ली हैअचानक से सिलेंडर के दाम में कमी आने से यहां की हर घरेलू महिलाओं के चेहरे पर रौनक आ गई हैउनका कहना है कि किचेन का बिगड़ा बजट अब बैलेंस्ड हो जाएगाहालांकि इस राहत के बीच कुछ महिलाओं का यह भी मानना है कि अभी चुनावी मौसम शुरू हो रहा है, ऐसे में कहीं नई सरकार आने के बाद 100 रुपये की राहत के एवज में 200 की आफत दे दी जाए.

अब ग्राहकों में 866 रुपये में मिलेगा

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट में कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया हैपीएम मोदी की इस घोषणा के बाद बनारस में अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 866 रुपये हो गई है, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत यह 566.50 रुपये में मिलेगाअभी तक बनारस में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 966.50 रुपये थीघटी हुई कीमत को शनिवार से लागू कर दिया गया है.उज्ज्वला योजना में 300 रुपये की छूट पहले से है दी जा रही है.

गैस सिलेंडर के रेट

866.50

रुपये में मिलेगा 14 केजी सिलेंडर

321.50

रुपये में मिलेगा 5 केजी सिलेंडर

619.50

रुपये में मिलेगा 10 केजी कंपोजिट सिलेंडर

321.50

रुपये में मिलेगा 5 केजी कंपोजिट सिलेंडर

1969

में मिलेगा 19 केजी नॉन डोमेस्टिक सिलेंडर

इन कंपनियों के सिलेंडर हैं बाजार में

-इंडेन

-भारत

-एचपी

बनारस में कुल 12.5 लाख सिलेंडर धारक

किस कंपनी के कितने कंज्यूमर

इंडेन भारत एचपी उज्ज्वला

8 लाख 1.25 लाख 75 हजार 2.5

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों पब्लिक को राहत देते हुए घरेलू गैस की कीमतों में 100 रूपये की कटौती की हैअब जो सिलेंडर पहले 966.50 रुपये में मिलती थी, वो अब 866 रुपये में दी जाएगीइससे अगर किसी घर में हर माह एक सिलेंडर की खपत है तो उनके लिए साल में 1200 रुपये की बचत होगी.

मनीष चौबे, प्रवक्ता, वाराणसी एलपीजी वितरक संघ

बढ़ती महंगाई के साथ लगातार सिलेंडर के दाम बढऩे से बढऩे से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा थागैस एक लिमिट में खर्च करना पड़ रहा थाअब पीएम मोदी ने होली से पहले गैस सिलेंडर के दाम कम कर हम महिलाओं को बड़ी राहत दी हैइससे अब उनके किचन का बिगड़ा बजट भी बैलेंस्ड हो जाएगा.

स्नेहा जायसवाल, गृहिणी

लगातार बढ़ती महंगाई से सब परेशान हैंग्रॉसरी का ऐसा कोई आइटम नहीं है जिसके दाम न बढ़े होंगैस सिलेंडर के दाम कम होने से भले ही थोड़ी राहत मिली हो, मगर सवाल यह है कि यह रेट कब तक रहेगाचुनावी मौसम शुरू हो गया हैऐसे में कहीं चुनाव के बाद 100 देने के बजाए 200 रुपये बढ़ा दिए जाएंइस पर भी संशय है.

चंद्रकला देवी, गृहिणी

पीएम मोदी ने बहुत बड़ी राहत दी हैअगर यह चुनावी पैंतरा भर न रहे तो इससे उनका बजट काफी कंट्रोल होगालेकिन, अगर चुनाव के बाद दोबारा से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे तो फिर से मुसीबत बढ़ जाएगीक्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि चुनाव के समय योजनाएं और राहत दिए जाने लगते हैं और उसके बाद सूद समेत वापस ले ली जाती है.

दीपशिखा, गृहिणी