वाराणसी (ब्यूरो)आपके शहर में एक बार फिर धूम मचाने के लिए ओमनीजेल एंड कैटजी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-15 जल्द आ रहा हैइसमें मस्ती और जोश के साथ फिटनेस भी शानदार होगासाइक्लिंग करना न केवल सेहत के लिहाज से फायदेमंद माना जाता है, बल्कि पर्यावरण अनुकूल होने के कारण इससे प्रदूषण भी कम होता हैयही संदेश देने के लिए हर साल शानदार इवेंट बाइकथॉन में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल होती हैंसाथ ही पुलिस अधिकारी, पीएसी, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, स्टूडेंट्स, व्यापारी, डॉक्टर, उद्यमी, शिक्षक, समाजसेवी समेत हर वर्ग के लोग भी इसका हिस्सा बनते हैंबाइकथॉन इवेंट को लेकर शहर में उत्साह का माहौल बनने लगा है.

साइकिल से मेरे पिता का काफी गहरा लगाव हैगांव में तो खूब साइकिल चलाते थेशहर आने के बाद भी यह सिलसिला जारी रखाजैसे ही मार्केट में नये मॉडल की साइकिल आती थी, उसे वह जरूर खरीदते थे और उसी से चलते थेमुझे भी पिताजी से ही साइकिल चलाने की प्रेरणा मिली हैउन्हीं ने मुझे साइकिल चलाना सिखाया भी हैपिताजी की चलाई हुई साइकिल को मॉर्निंग में प्रतिदिन मैं भी चला रहा हूं.

विवेक सिंह, समाजसेवी

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के बाइकथॉन इवेंट का मुझे इंतजार रहता हैखिलाड़ी होने के नाते साइकिलिंग मेरी हॉबी भी हैप्रतिदिन आठ से दस किमी तक साइकिलिंग करता हूंइससे सेहत और मूड दोनों फ्रेश रहता हैपिछले बार बाइकथॉन में शामिल होना एक शानदार अनुभव थाऐसे इवेंट में फन और फिटनेस दोनों का आनंद मिलता है.

अभिषेक विश्वकर्मा, कैरम खिलाड़ी