IBPS की PO व क्लर्क एग्जाम में सर्वर की गड़बड़ी पर छात्रों का प्रदर्शन, शेपा सेंटर के परीक्षार्थी हुए परेशान

-आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ थर्ड व फोर्थ शिफ्ट का एग्जाम

VARANASI

शेपा (इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी) सेंटर पर शनिवार को सर्वर में गड़बड़ी के चलते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के दो शिफ्ट की परीक्षा नहीं हो सकी। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि दोबारा जल्द परीक्षा कराने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीओ व क्लर्क का ऑनलाइन एग्जाम चार शिफ्ट में विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित था। ब्भ् मिनट की प्रत्येक पाली में परीक्षा में करीब ख्भ्0-ख्भ्0 अभ्यर्थी बुलाए गए थे।

वहीं सुबह नौ बजे से होने वाली फ‌र्स्ट शिफ्ट की परीक्षा साढ़े नौ बजे तक नहीं शुरू हो सकी। परीक्षार्थी काफी देर तक इंतजार करते हैं। अतत: प्रथम पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस बीच सुबह क्क् बजे द्वितीय पाली के भी परीक्षार्थी पहुंच गए। इस पाली में सर्वर काम नहीं कर सका। द्वितीय पाली की भी परीक्षा नहीं हो सकी। दूसरी ओर परीक्षार्थी परीक्षा कराने पर अड़े रहे। छात्रों के तेवर भांपते हुए परीक्षा आयोजक प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से बात की और जल्द ही दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया। वहीं अभ्यर्थियों के हंगामा के चलते तृतीय व चतुर्थ पाली की परीक्षा निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से शुरू हुई।