वाराणसी (ब्यूरो)तपिश बढऩे के साथ ही बच्चों में बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही हैमंडलीय अस्पताल में हर चौथा बच्चा ड्राइनेस यानी नाक की समस्या को लेकर अपनी मां के साथ पहुंच रहा हैसबसे अधिक दिक्कत बच्चों को नाक में अंगुली करने पर खून निकलने पर हो रही हैइससे माता-पिता भी काफी परेशान हो जा रहे हैंमंडलीय अस्पताल में ईएनटी विभाग में करीब दो दर्जन बच्चे ऐसे मिले, जो नाक में ड्राईनेस की समस्या से परेशान दिखे.

अंगुली करने पर निकलता है खून

ओपीडी में अपने बच्चे को लेकर पहुंची बच्चे की मां ने कहा कि पिछले तीन दिनों से बच्चे के नाक से खून निकल रहा हैनाक में हमेशा अंगुली डालकर बच्चा नोचता है तो इसके बाद खून और अधिक आने लगता हैइस तरह की बीमारी को लेकर कबीचौरा मंडलीय अस्पताल में बच्चे संग मां पहुंच रही है.

'चों पर दें ध्यान

-नियमित रूप से ब''ाों को पानी पिलाते रहें

-नाक में अंगुली करने से रोकें

-बाहर निकलने पर ब'चों का मुंह गमछा से ढककर रखें

-नाक से खून आने पर सरसों का तेल या फिर वैस्लीन लगाएं

-सीधे हवा के सामने ब'चों को न रखें

ड्राइनेस से बढ़ रही बीमारी

ओपीडी में डाक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि गर्मी में ड्राइनेस की वजह से इस तरह की बीमारी बढ़ती हैबच्चे को पंखे के नीचे न रखेंहमेशा पानी पिलाते रहेपानी की कमी की वजह से आंख, नाक और मुंह सूखने लगता हैइसलिए बच्चों को हमेशा पानी पिलाते रहेंस्कूल ले जाते समय हो या फिर स्कूल छूटने के बाद बच्चों पर विशेष ध्यान दें.

नाक में अंगुली करने से रोकें

बच्चों को नाक में अंगुली करने से रोकेंभीषण गर्मी में इस तरह की समस्याएं बढ़ जाती हैंनाक ड्राई होने पर बच्चे नाखून से उसे खोद देते हैं, इसलिए खून निकलने लगता हैइससे इंफेक्शन की आशंका बढ़ जाती हैबच्चों के नाम से खून रोकने के लिए शुद्ध सरसों का तेल डालना चाहिएप्रतिदिन तेल डालने से ड्राइनेस की समस्या दूर हो जाती है.

बच्चों को मास्क पहनाएं

भीषण गर्मी से बचने के लिए बच्चों को मास्क पहनाएंस्कूल जाते समय पर भी नाक को ढककर रखेंसमय-समय पर डाक्टर द्वारा लिखा गया ड्राप भी नाक में डालते रहेंसमय पर इलाज न कराने पर इंफेक्शन हो जाता हैफिर आगे दिक्कत होती हैबच्चों की नाक बहुत ही नाजुक होती हैड्राइनेस से सर्दी भी हो जाती हैनाक जाम हो जाता है.

भीषण गर्मी में ओपीडी में प्रतिदिन बच्चों में नाक की समस्या लेकर गार्जियंस आ रहे हैड्राइनेस की वजह से खून भी निकलने लगता हैबच्चों को गर्मी में संभालकर रखना चाहिएपंखे के नीचे नहीं रखना चाहिएतेज हवा से भी बच्चों को बचाना चाहिए.

डाएसपी सिंह, एसआईसी, मंडलीय अस्पताल