वाराणसी (ब्यूरो)। काशी की आम पब्लिक के ठाट के क्या कहने। इनकी सुविधाओं के लिए डिपार्टमेंट ने चार ऐसी फैसिलिटी की शुरुआत की है, जिससे न सिर्फ विभागों की दौड़ से छुटकारा मिलेगा बल्कि घर पर ही बैठकर सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इनमें डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, बिजली बिल, टैक्स कलेक्शन के साथ हेल्थ चेकअप की सुविधा भी दी जा रही है। इन सब फैसिलिटी के साथ काशी सुविधाओं में शुमार हो गया है.
हर घर बार कोड
आम पब्लिक को विभाग के काउंटर पर न आना पड़े, इसके लिए नगर निगम ने हर घर के बाहर बार कोड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार कोड पर स्कैन कर हाउस टैक्स, कूड़ा कलेक्शन, सीवर टैक्स के अलावा कई तरह के टैक्स जमा कर सकते हैैं। इसके बाद बार कोड से कई तरह की सुविधाओं को कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के अधिकारी प्लान कर रहे हंै। फिलहाल बार कोड लगाने की प्रक्रिया भेलूपुर से शुरू कर दी गई है.
हर घर एक्स-रे की सुविधा
टीबी की एक्स-रे जांच के लिए मरीजों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें घर के पास ही इसकी सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के पास अल्ट्रापोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन आई है। इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मरीजों का एक्स-रे करेगी। इस फैसिलिटीज को हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। सेंट्रल टीबी डिवीजऩ के द्वारा विलियम जे क्लिंटन फ़ाउंडेशन (डब्ल्यूजेसीएफ़) के सहयोग से यह मशीन की सुविधा शुरू की गयी है। इस फैसिलिटीज से मरीजों को अस्पतालों की भागदौड़ से मुक्ति मिल जाएगी। घर पर रहकर ही इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं.
लाइन लगाने से छुटकारा
बिजली बिल जमा करने के लिए विभाग में बने काउंटर पर लाइन लगानी पड़ती है। इसको देखते हुए बिजली विभाग ने अब बिजली कर्मचारियों को तैनात किया है जो घर-घर जाकर बिल देंगे। बिजली विभाग ने कुछ इस तरह की योजना तैयार की है। बिजली बिल जमा करने वाली कंपनियों के अधिकृत कर्मी विद्युत उपकेंद्र स्थित काउंटर के आसपास मौजूद रहेंगे। उन्हें उपभोक्ताओं तक भेजने की प्लानिंग बनाई जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। वहीं बिजली विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा.
उपभोक्तााओं की सहूलियत के लिए हर घर बिजली बिल पहुंचाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इससे विभाग का रेवेन्यू भी बढ़ेगा और विभाग की दौड़ भी नहीं लगानी होगी.
अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। अब हर घर के बाहर बार कोड लगाया जा रहा जिससे अधिक से अधिक रेवेन्यू आ सके.
डा। पीके शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी