वाराणसी (ब्यूरो)। शहरी क्षेत्र के 100 वार्डों को जगमग कार्य शुरू हो गया है। जगह-जगह लाइटिंग देखकर खासकर क्षेत्रीय लोग काफी खुश हैं, लेकिन कुछ ऐसा भी एरिया हैै जहां लाइट की व्यवस्था ही नहीं की गई है। उन एरिया के लोग अंधेरे में हैं। वजह पार्षद बजट का कम होना बता रहे हैं। इसके चलते सौ वार्डों के आधे एरिया में लाइटिंग लगाई गई, बाकी एरिया अपने पुराने ढर्रे पर चल रहा है। यानि वार्डों को जगमग करने के लिए 100 की जगह अभी 50 ही लाइटें मिली हंै.
50-50 लाइटें मिलीं वार्ड को
हर वार्ड को स्ट्रीट लाइट से लैस करने के लिए सात लाख रुपए का बजट मिला था। सदन की बैठक में यह तय किया गया था कि सभी वार्डों में जल्द से जल्द लाइटिंग लगाकर दुरुस्त किया जाए ताकि जो गली, मुहल्ला, कालोनी अंधेरे में है वहां पर उजाला किया जाए। इसके लिए नगर निगम की तरफ से शुरुआत में हर एक वार्ड को 50-50 लाइटें दी गईं। वार्ड के पार्षद ठेकेदार के साथ मिलकर अपने-अपने वार्डो में लाइट लगाना शुरू भी कर दिए हैं.
आधा रोक दिया गया लाइट
फिलहाल वार्ड के पार्षदों का कहना है कि जब सात लाख रुपए वार्डों की लाइटिंग व्यवस्था को सुधारने के लिए बजट मिला है तो वार्डों के लिए आधी लाइट देकर आधी रोक दी गई हैैं। नगर निगम का कहना है कि जब बजट आएगा तो 50 लाइट और वार्ड में लगाने के लिए दिया जाएगा। तो इस वजह से आधे से अधिक वार्ड में अभी लाइट की व्यवस्था नहीं हो पायी.
कहीं लाइट तो कहीं पोल खराब
शहर के वार्डों का हाल यह है कि कई वार्डों में लगे पोल की लाइट खराब है तो कई के पोल ही खराब हैं। कहीं तार टूटकर अलग हो गया है तो कहीं पोल टूटकर नाली में गिरा पड़ा है। फिलहाल पार्षदों का कहना है कि आए दिन आम जनता की शिकायत रहती है कि उनकी गली में अंधेरा है। कालोनी की लाइट खराब है। अब ऐसे में नगर निगम की तरफ से लाइट की व्यवस्था की गयी तो सिर्फ 50 लाइट ही मिली है। बची लाइटें कब मिलेगी, यह कोई बताने वाला नहीं है.
फिर रुका कार्य
बजट के अभाव में वार्डों को लाइट से जगमग करने का कार्य फिर से रुक गया है। प्रहलादघाट, शिवाला, खोजवां, शिवपुर, चौहट्टा, अर्दली बाजार, पहडिय़ा समेत कई वार्डों में निगम की तरफ से ठेकेदारों को 50 लाइट उपलब्ध कराई गई हैैं। वार्डों में लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। जहां अधिक अंधेरा है, वहां पर सभासद प्राथमिक तौर पर लाइट लगाने का कार्य करवा रहे हैं.
वार्ड में लाइट लगाने के लिए अभी 50 ही लाइट ठेकेदार को मिला है। गली, मुहल्लों में लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
बबलू शाह, पार्षद
हर वार्ड को 100-100 लाइट देने का वादा किया गया था लेकिन 50 ही लाइट अब तक मिली हंै.
सुशील गुप्ता, पार्षद
आम पब्लिक की समस्या को देखते हुए वार्ड के पोल को ठीक करने के साथ ही लाइट को बदला जा रहा है.
चन्द्रकांत, पार्षद
शिवाला की कई गलियों में रात होते ही अंधेरा हो जाता है। जहां लाइट की अधिक जरूरत है वहां बदला जा रहा है.
राजेश यादव चल्लू, पार्षद
वार्डों में लाइट लगाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही जहां लाइट नहीं लगी हैं वहां स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी.
अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त