-कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑफिसर्स ने लिया पीडि़त का बयान

VARANASI

पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के बी-वन कोच में मंगलवार की रात महिला पैसेंजर के साथ मिसविहेब का मामला प्रकाश में आया। पीडि़त की कम्प्लेन पर रात में कैंट स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में डिप्टी स्टेशन अधीक्षक के नेतृत्व में बनी टीम ने बयान लिया। इसकी रिपोर्ट स्टेशन मैनेजर ऑफिस से डीआरएम के माध्यम से रेलवे बोर्ड भेजी जाएगी। पीडि़त महिला ने कोच अटेंडेंट पर आरोप लगाया कि एसी काफी तेज चलाया जा रहा था। ठंडक बहुत हो गई थी। इस पर कंबल की मांग करने पर उनके साथ तू-तू-मैं-मैं किया गया और आगे की जर्नी के दौरान देख लेने की धमकी भी दी गई। इसकी कम्प्लेन रेल मंत्रालय के एक ऑफिसर से की। इसके बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर बयान लिया गया। एक ऑफिसर ने बताया कि घटना के बाबत रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। गुरुवार को लखनऊ रेल मंडल कार्यालय को भेजी जाएगी। तत्पश्चात डीआरएम एके लाहोटी के अवलोकन करने के बाद रिपोर्ट दिल्ली भेज दी जाएगी।