-अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में दो जगह हुआ ध्वस्तीकरण
-बांसफाटक में चला जबरदस्त अभियान, नगवां में की गई खानापूर्ति
VARANASI
अतिक्रमण हटाने के अभियान के क्रम में मंगलवार को शहर के दो इलाकों में एनक्रोचमेंट हटाने की कार्रवाई की गई। गोदौलिया से बांसफाटक रोड पर दस्ते ने जबरदस्त अभियान चलाया। वहीं नगवां चुंगी से सामने घाट तक अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।
कहीं सख्त, कहीं नरम
छह जून से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) अभय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गोदौलिया चौराहे से बांसफाटक तक एनक्रोचमेंट हटाया गया। इस दौरान यहां एक नर्सिग होम और एक अर्द्ध निर्मित भवन के अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ देर का वक्त दिया गया। दस्ते ने नालियों से पत्थर और लोहे की जाली हटाई। दुकानों के बोर्ड और निकले छज्जे को भी तोड़ा गया। इस इलाके में कार्रवाई की जद में साड़ी, इलेक्ट्रॉनिक, कार्ड की दुकानों के साथ ही सिनेप्लेक्स व होटल आए। वहीं नगवां चुंगी लंका के पास से अपर नगर मजिस्ट्रेट फर्स्ट अजय नारायण के नेतृत्व में दस्ते ने गुमटियों को हटाने के साथ ही नालियों को भी कब्जा मुक्त कराया। एक होटल की ओर से नाली पर किए कब्जे को नहीं हटाये जाने पर लोगों में नाराजगी दिखी।
फिर खराब हुई जेसीबी
लंका पर अभियान के दौरान दोपहर में जेसीबी खराब हो गई और फिर टीम मौके से लौट गई। क्षेत्र में दस्ते के आने की सूचना के बावजूद लंका-सामने घाट के पास एक स्टैंड पर बेतरतीब खड़े ऑटो वालों में कोई डर-भय नहीं दिखा। यहां हर रोज की तरह मंगलवार को भी ऑटोज का कब्जा दिखा। वहीं बांसफाटक इलाके में अभियान के दौरान गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर देर तक जाम लगा रहा।