वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव की डेट करीब आते ही निर्वाचन अधिकारियों का सारा फोकस अब वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने पर है। निर्वाचन अधिकारी शहर के डिजिटल यूनीपोल, होर्डिंग भी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए लोगों से हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में अपील कर रहे हैं। अंधरापुल चौराहे के पास लगा डिजिटल यूनीपोल हो या फिर रथयात्रा या सिगरा का चौराहा या फिर गोदौलिया और गिरजाघर का चौराहा हो। सभी जगह लगे यूनीपोल सिर्फ एक ही अपील कर रहे हैं 1 जून को 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
तीन लैंग्वेज में अपील
वोट परसेंट बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी ने चौराहे और तिराहे पर लगे यूनीपोल से तीन लैग्वेंज में वोट की अपील की जा रही है। पहले हिन्दी, इसके बाद संस्कृत के पश्चात अंग्रेजी में अपील की जा रही है। यूनीपोल से हो रही अपील को हर लोग की नजर पड़ रही है।
30 यूनीपोल पर संदेशों का डिस्प्ले
स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि शहर में 30 यूनीपोल को लगाया गया है। बाबतपुर से लेकर शहर के चौराहों और तिराहों पर यूनीपोल को लगाया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद वोट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी यूनीपोल पर इस तरह का मैसेज डिस्प्ले किया जा रहा है। यह मैसेज संस्कृत में सुदृढ़स्य लोकतंत्रस्य कृते सर्वे मतदानं कुर्यु: है। हिन्दी में इसका मतलब मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करना चाहिए है। इसके बाद अंग्रेजी में फार्म घाट टू बैलेट्स: वाराणसी लेटस शेप टुमारो। का संदेश डिस्प्ले हो रहा है.
होर्डिंग्स से भी अपील
1 जून को अधिक से अधिक मतदान हो। इसके लिए शहर के आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इनमें गोदौलिया, गिरिजाघर, अंधरापुल, चौकाघाट, लहुराबीर, रथयात्रा समेत कई चौराहे और तिराहे पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए शहर में छह स्थानो पर होर्डिंग्स और लगाए जाएंगे। रामनगर एरिया समेत जो नए वार्ड बने हैं। वहां पर होर्डिंग लगेंंगी। इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया गया है.
2019 में 59.62 परसेंट मतदान
विशेश्वरगंज के वरिष्ठ व्यापारी अशोक कसेरा का कहना है कि 2019 में 59.62 परसेंट वोटिंग हुई थी। इस बार इससे अधिक वोटिंग हो। इसके लिए गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को अवेयर करना है। कारोबारी भगवान दास ने कहा, गल्ला मंडी में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। घर-घर जाकर भी लोगों से मतदान की अपील की जाएगी।
केंद्रों पर नींबू-पानी की व्यवस्था
वाराणसी में अंतिम चरण में एक जून को मतदान के कारण गर्मी चरम पर होगी। तपती दोपहरी में मतदाता बूथों पर वोट डालने जाएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन उनकी सुविधा के लिए विशेष इंतजाम कराएगा। बूथों पर मतदाताओं की नींबू-पानी व एनर्जी ड्रिंक से खातिरदारी होगी। वहीं मतदान के लिए लाइन में लगे लोगों पर ठंडे पानी के फुहारे भी बरसाई जाएंगी.
मतदान की अपील
- 6 होर्डिंग्स शहर में और लगाएं जाएंगे
- नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा
यूनीपोल से वोट के लिए अपील की जा रही है। जहां जरूरत पड़ेगी, वहां पर मतदान के लिए होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाएंगे.
अमरेन्द्र तिवारी, चीफ इंजीनियर
इस बार लोकसभा चुनाव में 75 परसेंट वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लगातार अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैैं। डिजिटल यूनीपोल, होर्डिंग से भी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.
हिमांशु नागपाल, सीडीओ