वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश सरकार न सिर्फ निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर प्रयास कर रही है, बल्कि बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए भी सख्त रुख अपना रही हैसरकार ने निर्देश दिया है कि ऐसे बिजली उपभोक्ता जो कम लोड का कनेक्शन लेकर अधिक बिजली उपयोग कर रहे हैं, उनके घर जाकर ऑन द स्पॉट अधिक लोड वाले कनेक्शन की स्वीकृति दी जाएसाथ ही शासन की ओर से यह योजना भी तैयार की गई है कि बिना कनेक्शन बिजली चोरी करने वालों पर न सिर्फ नियमानुसार कार्रवाई की जाए, बल्कि उन्हें भी ऑन द स्पॉट बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएजिससे इस तरह के उपभोक्ता आगे से ऐसा न करने पाएं.

पीवीवीएनएल कर रही है कार्रवाई

इस पर सरकार जल्द ही एसओपी जारी कर कदम बढ़ाएगीसरकार की मंशा को अमलीजामा पहनाने को लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने भी कमर कस ली हैकम लोड में ज्यादा भार बढ़ाने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया हैविभागीय अधिकारियों की मानें तो इस तरह के बिजली चोरों को दबोचने के लिए टीम अलग-अलग एरिया में जाकर चेकिंग अभियान चला रही हैपकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही हैबता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए कई उपाय किए हैंइसी के तहत बिजली मित्र पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से लोग बिना अपनी आइडेंटिटी बताए बिजली चोरी की शिकायत कर सकते हैंपोर्टल की शुरुआत के बाद से इस पर हजारों शिकायतें मिल चुकी हैं, जिन पर यूपीपीसीएल ने गंभीरता से कार्रवाई भी की है.

विजिलेंस के पास होंगे लोड बढ़ाने के फॉर्म

बीते दिनों पावर कारपोरेशन के प्रवर्तन दल की समीक्षा करते हुए यूपीपीसीएल के अध्यक्ष आशीष गोयल ने कहा था कि बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश जरूरी हैइसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैंप्रवर्तन दलों के पास बिजली कनेक्शन स्वीकृत करने तथा लोड बढ़ाने वाले फॉर्म रहें, जिससे ऑन द स्पॉट कनेक्शन दिया जा सकेइस संबंध में अध्यक्ष ने बताया कि कम लोड का कनेक्शन लेकर अधिक लोड उपयोग कर रहे विद्युत उपभोक्ताओं का ऑन द स्पॉट लोड बढ़ाए जाने की व्यवस्था की गई है.

बिजली मित्र के माध्यम से एक्शन

बिजली मित्र पोर्टल पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और उन पर कार्रवाई भी की जा रही हैज्यादातर शिकायतों पर प्रवर्तन टीमों द्वारा रिस्पॉन्स दिया गया है और कई मामलों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई हैबिजली मित्र पोर्टल को और अधिक प्रोफेशनल बनाने के लिए इसे आरएमएस पोर्टल से लिंक किए जाने के निर्देश दिएइससे बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.

प्रदेश सरकार बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए सख्त रुख अपना रही हैइसके लिए कम लोड के कनेक्शन पर ज्यादा भार का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैइस पर उनके खपत के मुताबिक लोड बढ़ाया जा रहा है.

एके वर्मा, एसई सेकेंड, पीवीवीएनएल