वाराणसी (ब्यूरो)हर कदम आपके साथ थीम के सपने को साकार करते हुए शहर के बिजली महकमे ने किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए बड़े लेवल पर कदम उठाने शुरू कर दिये हैंबिजली विभाग के 11 केवी से लेकर 33 केवी के हाईटेंशन तार के साथ 440 एमवी के वोल्टेज करेंट के विद्युत वायर ज्यादातर किसानों के खेतों से होकर गुजरते हैंऐसे में इन वायरों से गर्मी के दिनों में करेंट निकलने के कारण चड़चड़ाहट निकलती हैसाथ ही चिंगारी भी निकलती हैइस समय किसानों की फसलें या तो पक गई हैं या फिर कटाई शुरू हो गई हैऐसे में इन फसलों की सुरक्षा के लिए विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हंै.

लोकेशन को कर रहे ट्रेस

खेतों में जहां कहीं बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं वहां पर विशेष एहतियात बरतते हुए विभाग की तरफ से एक्शन लेने के कार्य शुरू कर दिए गए हैंऐसे में विभाग के कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक लोकेशन को ट्रेस करते हुए किसानों की मदद से ट्रांसफार्मर से 15 फीट की दूरी तक की फसलों की कटाई शुरू करा दी गई हैइस कारण इन वायरों से कोई आगजनी की घटना ना उत्पन्न हो.

अवेयर करने निकली टीम

किसानों को अवेयर करने का कार्य बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा हैऐसे में विभाग के संविदा कर्मचारियों से लेकर स्थाई कर्मचारी जेई और एसडीओ की मदद से इलाकों में जाकर जनचौपाल लगाकर लोगों को अवेयर करने का कार्य कर रहे हैंइसके साथ ही किसानों को बताया जा रहा है कि कैसे छोटी सी गलती बड़ी घटना हो सकती हैइतना ही नहीं विभाग के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए लोगों को अवेयर करवाया जा रहा है.

पोल पर लगे लाइट को कतई न जलाएं

बिजली विभाग की तरफ से सुझाव देते हुए किसानों के साथ ही इलाकों के क्षेत्रीय नेताओं को सख्त एडवायजरी जारी की गई है कि लोग अपने खेतों के आसपास लगे हेलोजन और मास्ट लाइट को प्रकाश के लिए कतई ना जलाएं, ये लाइटें कुछ समय के लिए जितनी ही सुविधाजनक है उतना ही ये नुकसानदायक साबित हो सकती हैविभाग का कहना है कि ये लाइटें जब जलती हैं तो गर्म हो जाती हैं और इनसे चिंगारी निकलती हैइस कारण खेतों में पडऩे के कारण भारी मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ता है.

किसान मित्रों की फसलों की सुरक्षा के लिए विभाग पूरी तरीके से तैयार हैउनको अवेयर कराया जा रहा हैसाथ ही फसल सुरक्षा के लिए उन्हें जन चौपाल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है.

विजयराज सिंह, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण