वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम के चुनावी रण में इस बार मेयर पर 12 और 100 वार्डों में पार्षदी के लिए 690 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है, जबकि 2017 के चुनाव में मेयर पद के लिए सिर्फ छह लोगों ने दावेदारी की थीहालांकि 90 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशी की संख्या एक हजार से ज्यादा थीइस बार अधिकतर वार्डांे में औसतन 5 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैऐसी स्थिति में मेयर व पार्षद के लिए हर बूथ पर एक-एक ईवीएम से मतदान सम्पन्न हो जाएगावाराणसी के पांच जोन में कुल 1325 बूथ पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैंसभी बूथों पर मेयर और पार्षदी के लिए एक-एक ईवीएम की जरूरत होगीईवीएम की संख्या कम होने से मतगणना में सहूलियत होगी और रिजल्ट भी जल्दी आएगा

कम आई वार्डों से दावेदारी

पार्षद प्रत्याशियों की सूची को लेकर इस बार अंतिम समय तक सस्पेंस बना रहासपा ने नामांकन के बाद पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें एक सीट को लेकर अभी तक पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कीकांग्रेस की स्थिति भी कुछ ऐसी थी। 14 अप्रैल को 30 वार्डों की पहली तो 15 अप्रैल को कुछ वार्डों की कांग्रेस की दूसरी सूची आई, लेकिन बाकी की स्थिति नामांकन खत्म होने से कुछ देर पहले साफ हुईहालांकि भाजपा ने नामांकन खत्म होने से एक दिन पहले सूची जारी कर दी थीइसके चलते इस बार सभी वार्डों में पार्षद के लिए दावेदारी उम्मीद से काफी कम आयी है। 2017 के चुनाव में 90 वार्डों में एक हजार से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया था

दिसंबर में ही खर्च कर दिया था पैसा

दिसंबर 2022 में निकाय चुनाव को लेकर सारी तैयारी हो गई थीवार्ड आरक्षण भी जारी कर दिया गया थासिर्फ डेट आनी बाकी थीइसके चलते लगभग सभी वार्डों में संभावित प्रत्याशियों ने जमकर पैसा खर्च किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दीइसके चलते चुनाव करीब चार महीने टल गयाअचानक चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद कई प्रत्याशियों ने पैसे के अभाव में चुनाव से दूरी बना लीजानकारी के अनुसार करीब दो सौ से अधिक लोगों ने पैसा नहीं होने पर इस बार चुनाव नहीं लड़ा.

1325 ईवीएम से कराए जाएंगे चुनाव

नगर निगम चुनाव में 1325 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) लगेंगीहर बूथ पर एक ईवीएम होगीइसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को दी गई हैवहीं, गंगापुर नगर पंचायत का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगाइस पंचायत में दस बूथ हैंराज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में लगने वाली 6598 बैलेट यूनिट (बीयू) और 3402 कंट्रोल यूनिट (सीयू) को भेज दिया हैप्रशासन के मुताबिक, जांच के दौरान 35 बीयू और 7 सीयू में स्कैनिंग की समस्या पाई गई। 51 बीयू और 180 सीयू भी काम नहीं कर रहे हैं.

20,142 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी

अब तक प्रशासन ने 492 कार्यालयों से 20,142 अधिकारियोंं और कर्मचारियों का डाटा फीड किया हैइनमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ मतदान अधिकारी शामिल हैंइन सभी की ड्यूटी चुनाव के दौरान लगाई जाएगी.