वाराणसी (ब्यूरो)नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैैंजहां प्रत्याशियों में पर्चा खरीदने और नामांकन के लिए होड़ लगी है, वहीं दावेदारी के लिए पार्टी के दरवाजे पर लगातार दस्तक दी जा रही हैप्रत्याशियों के साथ ही रणनीतिकारों के द्वारा इस बार यूथ वोटर को अपने पाले में लाने के लिए सभी प्रकार के प्रयास किये जाने शुरू कर दिए गए हंैऐसे में इस बार के चुनाव में शहर के कुल मतदाता में से 11 प्रतिशत इजाफा के साथ ही 30 प्रतिशत यूथ वोटर की संख्या हो गई है, जोकि नगर की सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे.

30 प्रतिशत हंै यूथ मतदाता

प्रशासन के द्वारा आखिरी लिस्ट जारी होने के बाद कुल 16 लाख मतदाताओं को शहर की सरकार का चयन करने का अधिकार दिया गया हैइनमें से 30 प्रतिशत मतदाता हैं, जो युवा पीढ़ी के हैं और जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हैसाथ ही मतदाता सूची में इस बार नए नामों को लाने और मतदाताओं को जोडऩे की कवायद में 11 प्रतिशत वोटर 100 वार्डों के सापेक्ष में ऐसे जोड़े गए हैं, जिनकी उम्र 18 से 21 साल के बीच में है.

प्रत्येक वार्ड में 10 से 14 प्रतिशत हैं यूथ वोटर

शहर के प्रत्येक वार्ड में 10 से 14 प्रतिशत वोट यूथ के हैैंइसको देखते हुए प्रशासन द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के यूथ वोटर नगर की सरकार को बेहतर तरीके से चुनने के लिए पारदर्शिता बरतेंगे और एक बेहतरीन सरकार को चुनने का प्रयास करेंगेऐसे में प्रत्येक वार्ड के 10 से 14 प्रतिशत के यूथ वोटर को अपने पाले में लाने के लिए पार्टी की तरफ से तैयारियां और वादे शुरू कर दिए गए हंै.

यूथ भी आ रहे हैं मैदान में

इस बार के चुनावी मैदान में यूथ वोटर सिर्फ वोट देने का ही काम करते हुए नहीं दिखाई दे रहे है, बल्कि उनके द्वारा मैदान में आने की भी तैयारी की जा रही हैइधर बीच प्रशासन के द्वारा पार्षद और महापौर को लेकर बुधवार की शाम तक 800 फार्म बेचे गए हैंइनमें से 280 फार्म यूथ ने जोन और कलेक्ट्रेट परिसर से खरीदे हैैंइसको देख करके कयास लगाए जा रहे हंै कि इस बार के यूथ सिर्फ वोट ना देकर वोट को लेने और शहर के विकास की रफ्तार को देने का कार्य करेंगे.

फैक्ट फाइल

वार्ड-100

वोटर-1611536

यूथ मतदाता-483460

नए जुड़े यूथ मतदाता-177268

वरुणापार सबसे अधिक यूथ मतदाता वाला जोन- 85640

कोतवाली सबसे कम यूथ मतदाता वाला जोन- 59740

मतदाता सूची में 18 वर्ष के ऊपर के सभी मतदाताओं को रजिस्ट्रेशन के उपरांत लिस्ट मेंं शामिल कर लिया गया हैइसके साथ ही नियमानुसार पर्चे का विक्रय भी करवाया जा रहा है.

रणविजय सिंह, एडीएम प्रशासन एवं चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी