वाराणसी (ब्यूरो)शहर के एजुकेशन फील्ड से जुड़े शख्सियतों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को कैंटोनमेंट स्थित मदीन होटल में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एवं द स्कॉलर होम प्रेजेंट्स एक्सीलेंस अवार्ड-2023 का आयोजन किया गयाप्रोग्राम के चीफ गेस्ट मिनिस्टर रवीन्द्र जायसवाल ने चुनिंदा हस्तियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया.

बनाया अपना मुकाम

यह वे लोग थे, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एजुकेशन की फील्ड में मुकाम हासिल किया हैउनकी मेधा और लगन को सलाम कर समाज के सामने पेश किया गयाऐसे लोग जो अपनी मेहनत और लगन से एजुकेशन की फिल्ड में बुलंदियों को छू रहे हैं और एक्सीलेंट विचारों से शिक्षा जगत को न सिर्फ नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहे है बल्कि वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में अपना अलग मुकाम हासिल किए हैं

सभी थे काफी खुश

सम्मान पाकर सभी काफी गदगद दिखेउन्होंने कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस तरह का प्लेटफार्म तैयार कर सम्मान देने का जो बीड़ा उठाया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम हैइस तरह के आयोजन हमेशा होने चाहिएइस प्लेटफार्म पर अपनी बातों को रखने का मौका मिलता हैकार्यक्रम के प्रायोजक द स्कॉलर होम थे

बेहतर करने की प्रेरणा

यूपी रत्न से सम्मानित एवं द स्कॉलर होम के डायरेक्टर वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होने चाहिएइससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती हैयह सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों के लिए इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकताको स्पॉन्सर जीएसडी किचन थेकार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गहना कोठी के निदेशक विनित सेठ, सीबीएसई के अवर सचिव एचपी मौर्या, स्कॉलर होम की चेयरमैन नीतू सिंह मौजूद थीं

टॉक शो का आयोजन

प्रोग्राम के अंत में टॉक शो का आयोजन किया गयाइसमें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय, द स्कॉलर होम के वाइस प्रिंसिपल अभिषेक श्रीवास्तव, मीडिया थीम के डॉयरेक्टर डॉएसबी तिवारी और डीएसडब्ल्यू बीएचयू अनुपम कुमार नेमा शामिल थेटॉक शो में एजुकेशन की फील्ड में छात्रों के सामने जो चुनौतियां आ रही हैं, इसके बारे में चर्चा हुई

सरकार के पास कोई विजन नहीं : प्रोनेमा

प्रोनेमा ने कहा कि आज के दौर में इंजीनियर हों या फिर डॉक्टर, सभी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैसरकार के पास कोई विजन नहीं हैस्टूडेंट्स अगर आईआईटी की पढ़ाई पूरी कर लेता है तो आगे उसको नौकरी मिलेगी की नहीं, इसके लिए सरकार के पास कोई कांसेप्ट नहीं हैमीडिया थीम के डायरेक्टर डाएसबी तिवारी ने कहा कि गवर्नमेंट का एजुकेशन पर काफी फोकस हैअटल आवासी विद्यालय का कांसेप्ट लाया जा रहा है

प्राइवेट सेक्टर से बढ़ रहा एजुकेशन : रवीन्द्र जायसवाल

चीफ गेस्ट यूपी के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मिनिस्टर रवीन्द्र जायसवाल ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि आईनेक्स्ट ने शहर ही नहीं पूरे पूर्वांचल को एक मंच पर लाकर सम्मान देने का जो कार्य किया है वह काफी सराहनीय हैजो बच्चे पढऩे के इच्छुक हैं, उन्हें जानकारी मिल रही हैजो लोग कैंपस के अंदर जुड़े हुए हैं, उनको भी इसका लाभ मिल रहा हैजो प्राइवेट सेक्टर के लोग एजुकेशन में हैं, उनसे भारत में एजुकेशन का परसेंट काफी बढ़ा हैभारत की आबादी के अनुसार मात्र 15 परसेंट ही लोग पढ़ाई कर रहे हैंचाहे स्किल सेक्टर हो या फिर हायर एजुकेशनचाहे टेक्नालॉजी के क्षेत्र में हो, भारत की आबादी के अनुसार 15 परसेंट लोग ही एजुकेट हो पा रहे हैंउन्होंने प्राइवेट सेक्टर के कार्यों को सराहा और कहा कि इनकी वजह से एजुकेशन का फील्ड बढ़ रहा है.