-बीट सिपाहियों को अपने क्षेत्र में चल रहे नशे के धंधे पर लगानी होगी लगाम, एसएसपी ने दिया निर्देश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्

अगर किसी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से नशे का सामान बिकता है तो इसके लिए संबधित बीट का सिपाही जिम्मेदार होगा। एसएसपी ने यह चेतावनी देते हुए थानेदारों से कहा है कि सिपाहियों से नशे के धंधे को रोकने का शपथ पत्र लिखित तौर पर लें।

तय होगी कार्रवाई

तेजी से बढ़ रहे नशे के धंधे और हर जगह फैले तस्करों के जाल को तोड़ने का आदेश एसएसपी आकाश कुलहरि ने दिया है। जिसके बाद अब हर थानेदार को अपने बीट सिपाही को एक्टिव होने को कहा गया है। इसके लिए हर थाने पर मौजूद परफामेंस फॉर्म के एक कॉलम में नशे के तस्करों पर की गई कार्रवाई की डिटेल भी हर बीट सिपाही को देनी है। अगर इसमे लापरवाही हुई तो फिर कार्रवाई तय है। इसलिए सभी को हिदायत दी गई है कि हर हाल में नशे के सौदागरों पर नकेल कसें।