वाराणसी (ब्यूरो)प्रचंड गर्मी से जूझ रहे बनारस के लोगों के लिए शनिवार का शाम बेहद राहत भरा रहामानसून की पहली बारिश ने लोगों को राहत तो दी, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह आफत की बारिश भी साबित हुईसाथ ही इस बारिश ने नगर निगम की ओर से किए जाने वाले दावों की भी पोल खोल दीकरीब एक से डेढ़ घंटे तक लगातार बारिश होने के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गयाबारिश के दूसरे दिन रविवार को शहर के तमाम मुहल्लों में जगह-जगह हुए जल भराव की समस्या तो समाप्त हो गई, लेकिन उसके बाद लोगों को कीचड़ और गंदगी की समस्या का सामना करना पड़ामुख्य मार्ग पर जमे मोटे-मोटे कीचड़ होने से राहगीरों को चलने में दिक्कत होती रही

सड़क पर बहने लगा सिल्ट

नगर निगम की ओर से दावे किए जा रहे थे कि बारिश शुरू होने से पहले शहर के सभी नालों की साफ-सफाई कराने के साथ ही उसमें से निकलने वाले सिल्ट को साफ करा दिया जाएगाइसमें करीब 90 फीसदी नाले तो साफ हो गए, लेकिन कुछ ऐसे एरिया हैं जहां नाला साफ होने के बाद सिल्ट को वैसे ही सड़क पर छोड़ दिया गया, जो बारिश होने के बाद सड़क पर बहते हुए दोबारा से उसी नाले में चले गएसिगरा थाने के सामने काफी संख्या में सड़क किनारे सिल्ट निकालकर सूखने के लिए रखा गया था, लेकिन शनिवार की रात बारिश होने पर वह सूखने से पहले बहने लगा.

बारिश के बाद सीवर ओवर फ्लो

झमाझम बारिश के बाद जहां कॉलोनियों की सड़के पूरी तरह से जलमग्न हो गई तो गोदौलिया, नई सड़क, कोदई चौकी, गुरुबाग, औरंगाबाद, अंधरापुल, चौकाघाट, लक्सा, बेनियाबाग, काली महाल, लल्लापुरा, पितर कुंडा आदि इलाकों की सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ाप्रॉपर साफ-सफाई न होने के कारण नालों से पानी को निकलने में घंटों समय लग रहा हैसोनिया, सरैया, पीलीकोठी, अलईपुर, नक्खीघाट, खोजवा, सोनिया मुहल्ले में रविवार को भी कई जगह बारिश का पानी भरा रहायही नहीं इन इलाकों में सीवर भी ओवरफ्लो कर रहा हैअंधरापुल के पास पानी निकलने के बाद भी कीचड़ जमा हुआ है

लालपुर थाना भी हो गया जलमग्न

बारिश के बाद सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों के घरों में पानी घुस गयासाथ लालपुर थाना भी पूरी तरह से जलमग्न हो गयाजल निकासी की मुक्कमल व्यवस्था नहीं होने से निचले इलाकों पानी भर गया। जिनके घरों में बारिश का पानी घुसा था वे पंप लगाकर या बाल्टी से निकालते रहेछित्तूपुर, रेलवे कॉलोनी, दोषीपुरा, कमलगढ़हा, औसानगंज, राजापुरा, हनुमान फाटक, तेलियाना, रवींद्रपुरी कालोनी, किरहिया रोड, गुलरिया मोड़, सुसुवाही, चितईपुर, सीवर ओवरफ्लो और जलजमाव की समस्या अभी भी बनी हुई है

सिद्धगिरीबाग रोड पर जम गया कीचड़

बारिश होने के पहले से सिगरा-सिद्धगिरीबाग रोड पर नाला सफाई का कार्य हो रहा हैयहां बड़े नालों को साफ करने का समय पर न होने से स्थिति बद से बद्तर हो गई हैनाला साफ करने के लिए सड़क भी खोद दिया गया हैसड़कों से निकली मिट्टी और नालों की गंदगी वहीं छोड़ दिए जाने से वह बारिश के बाद सड़क पर बह गएइसके बाद उस मार्ग पर कीचड़ और मिट्टी जमा हो गयाइसकी वजह से वहां वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है

जिस किसी भी एरिया में नालों के सिल्ट निकालकर छोड़े गए हैं वे सब सामान्य विभाग के हैंरही बात निगम के नालों की तो जहां भी जलभराव हुआ था, वहां तत्काल प्रभाव से मशीन लगवाकर पानी निकलवा दिया गया है.

डॉएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम