- आशापुर से नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने एक तस्कर को 570 ग्राम हेरोइन संग किया गिरफ्तार

- मालदा से माल लेकर शहर में करने आया था सप्लाई

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

उड़ता पंजाब की तरह बनारस की नस्ल को भी बर्बाद करने की साजिश तेजी से चल रही है। इसका खुलासा वैसे तो समय समय पर तस्करों के पकड़े जाने के बाद होता रहा है लेकिन बुधवार को एक बार फिर नशे की बड़ी खेप पकड़ाने के बाद ये साफ हो गया है कि शहर में नशे के कारोबार की जड़ को मजबूत करने का काम जोर शोर से चल रहा है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मंगलवार की शाम सारनाथ के आशापुर आदर्श गांव के गेट के पास से करीब 570 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है। ये तस्कर मालदा से हेरोइन की बड़ी खेप लकर बनारस सप्लाई करने आया था।

बाइक टूल बॉक्स में छुपा था माल

खानपुर (गाजीपुर) के सादीबादी गांव निवासी अरविंद सिंह हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था। सीएनबी को सोर्सेज के जरिए सूचना मिली थी कि हेरोइन की खेप लेकर एक आदमी आने वाला है। इस पर सीएनबी के उपायुक्त दिनेश बौद्ध के निर्देशन में अधीक्षक वीके सिंह व निरीक्षक के के श्रीवास्तव की टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया। तलाशी में मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में गोपनीय चेंबर बनाकर उसमें छुपा कर रखी हेराइन बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बरामद हेरोइन मालदा से लाई गई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 57 लाख रुपये है। फिलहाल अब जांच टीम बनारस में इस माल की सप्लाई किए जाने वाले लोकल कनेक्शन क तलाश कर रही है।