वाराणसी (ब्यूरो)मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जितनी ज्यादा गर्मी पड़ेगी, बारिश भी उतनी ही अधिक होगीइस बात से इत्तेफाक रखने वाले लोग अभी से परेशान होने लगे हैंमानसून आने में अब महज कुछ दिन ही शेष बचे हैंऐसे में लोग पिछले साल के हालात को भी याद कर रहे हैंऐसा इसलिए कि उस साल जलजमाव ने शहरवासियों को हर तरफ से डिस्टर्ब किया थालोगों के काफी आर्थिक क्षति पहुंची थीखासकर उन इलाकों में जिनके घर गंगा के आसपास में बने हुए थेयहां हर साल जलभराव से लोगों के लाखों रुपये के सामान खराब हो जाते हैंसाथ ही कई तरह की संक्रामक बीमारियां भी फैलती हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने डूबेगा या बचेगा अभियान के तहत उन एरिया की पड़ताल की, जहां बारिश के मौसम में इलाके टापू बन जाते हैं

हर साल झेलनी पड़ती है मुसीबत

नगर निगम की ओर से बारिश से पहले सभी वार्ड के नाला-नालियों और मेनहोल की सफाई कराने का दावा किया जाता है, लेकिन बारिश के बाद अलग-अलग एरिया में होने वाले जलभराव के बाद निगम के दावों की पोल पलभर में खुल जाती हैशहर में एक-दो नहंी, दर्जनों ऐसे इलाकों के गली-मुहल्ले हैं, जहां एक बार पानी भर जाए तो लोगों की मुसीबत बढऩी तय हो जाती हैअगर बाढ़ आ जाए तो इनकी क्या हालत हो जाती है, यह किसी से छिपा नहंी हैकई सप्ताह तक लोगों के घर उसी पानी में डूबे रह जाते हैंमहीनों तक लोग घरों में कैद हो जाते हैंबच्चे स्कूल नहीं जा पाते तो नौकरी और व्यापार करने वालों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाता है

टापू बन जाते हैं ये मुहल्ले

शहर के सामनेघाट, नगवां, लंका, नरिया, अस्सी, महेश नगर कॉलोनी, नक्खी घाट, अलईपुर, संकटमोटन, सुंदरपुर समेत कई स्थानों के लोगों को अभी से यह चिंता सताने लगी है कि इस बार भी बारिश और बाढ़ का पानी उनके घरों तक आ जाएगा तो उनका जिना दूभर हो जाएगाबाढ़ के बाद गंगा का वाटर लेवल बढऩे के साथ ही उफान मारता गंगा का पानी उक्त गली-मुहल्लों तक पहुंच जाता हैजिसके बाद ये सब एरिया टापू में तब्दील हो जाते हैंबाढ़ की वजह से यहां नदी और नालों का फर्क पूरी तरह से मिट जाता हैइन क्षेत्रों का बड़ा नाले ठीक से साफ न होने से बारिश में ही चोक कर जाते हैंकुछ नालों के संकरे व जर्जर हालत में होने की वजह से भी ऐसी स्थिति होती है.वहीं बॉक्स नाले की सफाई सही तरीके से नहीं होने के कारण आसपास आधा दर्जन मोहल्लों में जलजमव हो जाता है

घर से निकलना हो जाता है मुश्किल

अलईपुर, नक्खीघाट और सुग्गागढ़ही, कज्जाकपुरा, सरईया व कोनिया में बाढ़ आने के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता हैतीन लाख से ज्यादा आबादी वाले ये तीनों मुहल्ले हर साल प्रकृति की मार का दंश झेलते हंैपूरा इलाका लबालब पानी से भर जाता हैवहीं नगवां और सामने घाट की बात करें नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के करीब दो दशक बाद भी ये एरिया जलजमाव का दंश झेल रहा हैमानसून शुरू होने के बाद अगले तीन-चार महीने तक मोहल्ले से पानी नहीं निकल पातावजह यह क्षेत्र पूरी तरह से गंगा से सटा हुआ हैइसके चलते बाढ़ आने पर यहां के लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ जाता है

सुधर जाती व्यवस्था तो नहीं होती परेशानी

ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कई करोड़ खर्च होने के बाद भी ड्रेनेज और सीवरेज नेटवर्क फेल हो जाते हैंकई नाले आपस में जुड़े नहीं हैजल निगम और नगर निगम के बीच हमेशा से जारी खींचतान का खामियाजा आज पूरा शहर भुगत रहा है। 2008 में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जेएनएनयूआरएम के तहत स्टार्म वॉटर ड्रेनेज (एसडब्ल्यूडी) परियोजना को मंजूरी दी गई थीपरियोजना का उद्देश्य जल निकासी और सीवेज लाइनों को अलग करने के अलावा शहर को जलभराव की समस्या से बचाने के साथ भूमिगत जल को रिचार्ज कर जलनिकासी की सुविधाओं में सुधार करना थापरियोजना की शुरुआती स्वीकृत लागत 191.62 करोड़ रुपए थीबाद में इसे संशोधित कर 252.73 करोड़ रुपए कर दिया गया थाबावजूद इसके न काम पूरा हुआ, न व्यवस्था सुधर पाई

2011 में पूरा होना था परियोजना का काम

28 महीने में यानी दिसंबर 2008 से काम शुरू कर मार्च 2011 में पूरा कर देना था, लेकिन परियोजना पूरी नहीं हो सकीवहीं, जल निगम के अधिकारी दावा करते रहे कि यह परियोजना 2015 में पूरी हो गई थी और शहर के लोगों ने एक-दो साल के लिए जलभराव की समस्या से राहत का भी अनुभव किया थाहालांकि, जल निगम धनराशि की कमी के कारण एसडब्ल्यूडी लाइनों को बनाए रखने में विफल रहा

92 करोड़ खर्च, स्थिति जस की तस

वाराणसी की सीवर व्यवस्था 200 साल बाद भी अंग्रेजों के जमाने में जेम्स प्रिंसेप द्वारा बनाए गए शाही नाला के भरोसे है। 2015 तक इस नाला की किसी को याद नहीं आई थीइसके बाद नाले की सफाई का काम जल निगम की गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की देखरेख में जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जायका) को दिया गयाइस नाले की सफाई में 92 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 2015 से शुरू हुआ नाला सफाई का काम 2017 में पूरा होना था, लेकिन अब भी काम जारी है

बारिश के पानी की वजह से लंबे समय तक जलभराव नहीं होताबाढ़ आने के बाद जब गंगा नदी उफान पर होती है तो उसके किनारों पर बसे मुहल्लों का सीवर भी फेल हो जाता हैफिर भी हमारा पूरा प्रयास रहता है वहां जलभराव की स्थिति न होपानी निकालने के लिए मशीनों का इंतजाम कराया जाता है

एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

जब तक ठीक तरीके से बड़े-बड़े नालों की सफाई नहीं होगी, तब तक शहर में जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलेगीसफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति भर ही होती है

अनूप राव, कोनिया

कोनिया, कज्जाकपुरा और इससे सटे कई मुहल्ले हर साल बाढ़ में डूब जाते हैंलेकिन आज तक इस दिशा में न कोई ठोस पहल हुआ और न कामलोग महीनों तक घरों में कैद होकर रह जाते हैं.

अरुण सिंह, कज्जाकपुरा