वाराणसी (ब्यूरो)ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर हैहोली को लेकर स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी कर दिया गया हैहोली से पहले और बाद में होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना हैइससे लोगों को त्योहार पर अपने घर आने और त्योहार बाद अपने गंतव्य स्थान लौटने में दिक्कत नहीं होगी.

चार जोड़ी स्पेशल

होली पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगायात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। 3 मार्च से 13 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन किया जाना हैदरअसल, इस बार 8 मार्च को होली हैरेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन नंबर 04530-29 (डाउन और अप) त्योहार विशेष यह ट्रेन दोनों ओर से 3-3 ट्रिप चलाई जाएगीभटिंडा से चलकर यह ट्रेन बरेली, लखनऊ होकर रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए वाराणसी आएगीवाराणसी से सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को यह रवाना होगीयह गाड़ी 5 मार्च से 13 मार्च के बीच चलेगीकुल 23 कोच होंगे.

आनंद विहार से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04052-51 (डाउन और अप) में सोमवार और शनिवार को यह ट्रेन वाराणसी से रवाना होगीफिर यह ट्रेन आनंद विहार से वाराणसी आएगी। 3 मार्च से 13 मार्च तक यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच चलती रहेगीइस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगेयह ट्रेन आनंद विहार से शुक्रवार और रविवार को चलेगीट्रेन नंबर 04060-59 (डाउन और अप) आनंद विहार टर्मिनल से बरेली, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर विभिन्न रास्तों से होकर जयनगर तक चलेगीआनंद विहार से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलनी हैजयनगर से बुधवार और शनिवार को रवाना होगीइस ट्रेन में 23 कोच रहेंगे। 3 मार्च से 13 मार्च के बीच यह ट्रेन चलाई जाएगी

दिल्ली से पटना

ट्रेन नंबर 04066-65 (अप-डाउन) दिल्ली से पटना के बीच चलाई जानी हैत्योहार विशेष यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होकर वाराणसी स्टेशन पहुंचेगीफिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर दानापुर स्टेशन होते हुए पटना जंक्शन पहुंचेगीवाराणसी स्टेशन से यह ट्रेन 4 मार्च से 12 मार्च के बीच चलाई जाएगीयह ट्रेन 3 ट्रिप में चलाई जाएगीबुधवार और शुक्रवार को सप्ताह में दिल्ली से यह ट्रेन चलाई जानी हैइस ट्रेन में 23 कोच होंगेरेल अधिकारी के मुताबिक वाराणसी में भी 4 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा.

रोडवेज बसों का बढ़ेगा फेरा

होली के मद्देनजर वाराणसी में परिचालित होने वाली रोडवेज बसों का फेरा बढ़ाया जाएगाइसको लेकर परिवहन निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैइस बारे में वाराणसी परिवहन मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि बसों का फेरा बढ़ाए जाने को लेकर योजना बनाई जा रही हैइसे बहुत जल्द ही फाइनल कर दिया जाएगाफिलहाल कंडम बसों को दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि उनके परिचालन में कोई परेशानी नहीं हो.