वाराणसी (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए डीएम एस राजलिंगम ने स्वामी विवेकानंद स्मारक विजयानगर चिकित्सालय भेलूपुर का औचक निरीक्षण किया। गुरुवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने एंबुलेंस के ठहरने के बाद स्ट्रेचर-व्हीलचेयर और हर दिन अल्ट्रासाउंड, खून की जांच करने के निर्देश दिए। डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
बाहर से न खरीदें दवा
डॉक्टर व स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित समय अनुसार अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करें। चिकित्सालय की डिस्पेंसरी में सभी दवाओं को रखने और मरीजों को किसी भी दवा को बाहर से न खरीदने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि चिकित्सालय में सभी मूलभूत सुविधाओं को मानक के अनुरूप सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
बृहस्पतिवार को रायफल क्लब में जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि एंबुलेंस के ठहरने के बाद स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता रहना चाहिए। सभी सीएचसी व जिला अस्पताल इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों पर पीने का पानी, उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। इसके किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। डीएम ने कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों के अधीक्षक व प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि आपके चिकित्सालय के खिलाफ कोई शिकायत न आए.