डीएम ने लंका इलाके में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

-वसूला जुर्माना, काटा चालान, दुकान के बाहर सामान रख कर बेचने वालों पर केस दर्ज

VARANASI

अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या झेल रहे शहर को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को डीएम सुरेन्द्र सिंह खुद सड़क पर उतर आये। अतिक्रमण के खिलाफ उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत लंका से की। कहा कि सड़कें यातायात के लिए हैं, व्यवसाय करने के लिए नहीं। सड़कों को किसी भी तरह से अवरुद्ध करने पर आईपीसी की धारा 431 में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही दोषियों को जेल भी भेजने के निर्देश दिये।

300 वाहनों का फोटो चालान

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि दुकान के बाहर सामान रख कर बेचने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 431 के तहत मुकदमा कर उनका चालान करने व उनका सामान जब्त की कार्रवाई की जाये। अभियान के तहत उन्होंने लंका स्थित दवा की दुकानों, जांच लैब, जनरल स्टोर, शोरूम आदि का चालान काटा और उनसे जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई की जद में जय भीम मेडिकल, डॉ। लाल पैथ लैब, संजीवनी हॉस्पिटल, रेखा मेडिकल, ओम मेडिकल, दुर्गा स्टोर, उषा फार्मेसी, वी 2 मॉल, खादिम, केजरीवाल किराना स्टोर, हांडी रेस्टोरेंट आदि आये। डीएम के नेतृत्व में लंका के तीनों तरफ, डीएलडब्लू की तरफ, रविदास गेट की तरफ व सामने घाट की तरफ चलाये गये अभियान के दौरान परिवहन विभाग द्वारा 27 ऑटो रिक्शा का चालान कर 1,40,000/- रुपये व 212 मोटरसाइकिल व दो पहिया वाहनों का चालान कर 21,200/- रुपये वसूले गये। यातायात पुलिस ने 14 दो पहिया वाहन सीज किये, 32 दो पहिया वाहनों का चालान और 300 वाहनों का फोटो चालान किया गया।