वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने अपने-अपने हिसाब से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है। इन सबके बीच जिन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था उनके दूसरे लेखा-जोखा का मिलान शनिवार को लोकसभा जिला निर्वाचन में किया गया। चुनाव खर्च में भी कई प्रत्याशियों ने कंजूसी दिखाई है।
ब्योरा किया गया जारी
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पीएम नरेन्द्र मोदी, युग तुलसी पार्टी के कौली शेट्टी शिवकुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी, दिनेश कुमार यादव, बसपा के अतहर जमाल लारी, कांग्रेस के अजय राय, अपना दल (कमेरावादी) गगन प्रकाश यादव के खर्च का ब्यौरा जारी किया गया।
सबसे कम निर्दल प्रत्याशी
सीटीओ गोविंद सिंह ने बताया कि सबसे कम खर्च निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव ने किया है। उन्होंने 28720 रुपए के खर्च का ब्यौरा दिया है। इसके बाद निर्दल प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी ने 65,798 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया है। अपना दल के गगन प्रकाश यादव ने 98940 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया है।
दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी
दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने चुनावी खर्च का ब्यौरा 794267 रुपए का ब्यौरा दिया है। वहीं युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार ने 150897 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया है। सबसे आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 149468 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया है.
जीत पक्की करने में जुटे प्रत्याशी
मतदान को एक हफ्ता का समय शेष बचा है। इस एक हफ्ते में प्रत्याशियों के समर्थन में प्रतिदिन ताबड़तोड़ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें कितना खर्च किया जा रहा है यह सब नहीं देखा जा रहा है। रोड शो से लेकर रैलियां तक हो रही हैं। जनसभाएं भी कई हो चुकी हैं। इसके अलावा कार्यालय के उद्घाटन से लेकर नाश्ता-पानी सबकुछ रखा जा रहा है। यही नहीं शहर में कई वीवीआईपी ने डेरा डाल रखा है। वे शहर में भ्रमण कर लोगों से अपने समर्थित प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
खर्च का ब्यौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी 149468
अजय राय कांग्रेस 794267
गगन प्रकाश यादव अपना दल (कमेरावादी) 98940
कोली शेट्टी शिव कुमार युग तुलसी पार्टी 150897
संजय कुमार तिवारी, निर्दलीय 65798
दिनेश कुमार यादव निर्दलीय 28720
अतहर जमाल लारी बसपा 48501