वाराणसी (ब्यूरो)जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी एसराजङ्क्षलगम ने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका गंभीरता से निर्वहन करेंबूथों का तत्काल निरीक्षण कर लेंजहां भी कमी मिले उसे तत्काल दूर करेंवह रविवार को लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर रहे थे

तैयारियां सुनिश्चित कर लीं जाएं

उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध हैसभी तैयारियां सुनिश्चित कर लीं जाएंसभी मतदान केंद्रों पर रैंप, विद्युत कनेक्शन, पेयजल व शौचालय आदि का प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाएउन्होंने वर्नेबल मतदान केंद्रों की मैङ्क्षपग, वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथों की सूची तैयार रखने के निर्देश दिएईवीएम एवं उसकी रैंडमाइजेशन की तैयारी, निर्वाचन संबंधी ईवीएम, कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतगणना, कार्मिकों के प्रशिक्षण की योजना बनाने, वीडियोग्राफी प्लान एवं वीडियोग्राफरों का प्रशिक्षण, एसएसटी टीमों की चेङ्क्षकग पाइंट तय कर व्यापक रूप से चेङ्क्षकग करने, निर्वाचन संबंधी सामग्री की तैयारी, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले हल्के एवं भारी वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिएबैठक में कार्मिक प्रभारी सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम नगर आलोक कुमार वर्मा, एडीएम वित्त/राजस्व वंदिता श्रीवासतव, एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार समेत समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी, नोडल एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिनभर उपवास रखापार्टी कार्यकर्ता शास्त्रीघाट पर इक_ा हुएइस दौरान प्रदेश प्रवक्ता मुकेश ङ्क्षसह ने अरङ्क्षवद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास बतायाअध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने कहा कि शराब घोटाले के आरोपी मंगुट्टा रेड्डी और उनके लड़के राघव रेड्डी के बयान के आधार पर अरङ्क्षवद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुईरेड्डी के अन्य कई बयान को ईडी ने दबा दियासभा को काशी प्रांत के सचिव सुनील पांडेय, जिला महासचिव अखिलेश पांडेय ने भी संबोधित कियासंचालन उपाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कियाइस दौरान देवकांत वर्मा, रेखा जायसवाल, प्रोअखिलेश पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव, बृजेश पटेल, निलेश ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे.

ट्रेनों व प्लेटफार्म पर होगी अपील, जरूर करें वोटिंग

अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग हर बुनियादी ढांचे का उपयोग करना चाहता हैइसी क्रम में ट्रेनों में और प्लेटफार्मों पर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगामुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के आदेश में बताया गया कि चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सूचनात्मक और सहभागी बनाने के लिए मतदाता शिक्षा कार्यक्रमों और पहलों को आगे बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय का भी सहयोग लिया जा रहा हैइसके लिए पूर्व-रिकार्ड संदेश का प्रसारण किया जाएगाप्रमुख रेलवे स्टेशनों के डिस्प्ले पर मतदाता जागरुकता, टीवीसी फिल्में प्रसारित की जाएंगीस्टेशनों के सभी प्रमुख स्थानों पर मतदाता जागरुकता पोस्टर व होर्डिंग लगाए जाएंगेसाथ ही राजधानी, शताब्दी, दुरंतो आदि ट्रेनें जिनमें सार्वजनिक संबोधन प्रणाली है, उनमें ट्रेन के आरंभिक स्टेशन, मध्यवर्ती स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान और आगमन के पूर्व रिकार्डेड घोषणाएं चलाई जा सकती हैंआइआरसीटीसी द्वारा जारी इलेक्ट्रानिक आरक्षण पर्ची (ईआरएस) -टिकटों में फुटनोट स्ट्रिप बैंड के रूप में सामग्री सम्मिलित करना तथा रेलवे एवं आइआरसीटीसी वेबसाइटों पर टैगलाइन, लोगो प्रदर्शित करना भी शामिल हैबताया कि आयोग और भारतीय रेलवे के बीच साझेदारी से शहरों और कस्बों तक मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों को पहुंचाने में मदद मिलेगी