वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से दो और नई फ्लाइट शुरू हो रही हैं। इंडिगो एयर की वाराणसी से लखनऊ के बीच सीधी फ्लाइट शुरू होगी, इसके अलावा अब एमपी के खजुराहो के लिए वाराणसी से हवाई सेवा उपलब्ध होगी।
फेयर हुआ फाइनल
इंडिगो एयर की वाराणसी से लखनऊ के बीच सीधी फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। वाराणसी से लखनऊ का एक तरफ़ का बेसिक किराया 2523 रुपये तथा लखनऊ से वाराणसी का फेयर 2464 रुपये है। हालांकि फ्लेक्सी फ़ेयर होने के कारण किराया घट या बढ़ सकता है। इंडिगो का प्लेन 06 ई 7326 लखनऊ से दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3:30 बजे वाराणसी पहुंचेगा। फिर यही प्लेन 06 ई 7327 बनकर शाम 04:05 बजे वाराणसी से उड़ान भरेगा और शाम 05:00 बजे लखनऊ पहुंचेगा। प्लेन वीक में तीन दिन मंडे, थर्सडे और सेटरडे को उड़ान भरेगा।
अक्टूबर से खजुराहो के लिए फ्लाइट
वाराणसी से एमपी के खजुराहो की एयर फैसिलिटी जल्द मिलेगी। इंडिगो एयर लाइंस अपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है, इसमें कंपनी 180 सीटर विमान संचालित करेगी। इधर, खजुराहो एयरपोर्ट प्रबंधन ने इंडिगो कंपनी को आफिस संचालित करने के लिए जगह उपलब्ध करा दी है। अभी तक खजुराहो जाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है, यहां से खजुराहो के लिए स्पाइस जेट कंपनी का विमान उड़ान भरता है लेकिन यह हवाई सेवा खजुराहो से दिल्ली के लिए ही मिलती है। अक्टूबर के अंत तक खजुराहो से वाराणसी के लिए इंडिगो एयर लाइंस कंपनी अपनी सेवा शुरू करने जा रही है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा
खजुराहो एयरपोर्ट के डायरेक्टर संतोष सिंह के मुताबिक अक्टूबर के अंत तक खजुराहो से वाराणसी के लिए इंडिगो एयर लाइंस कंपनी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में जुटी है। आफिस की जगह उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही इंडिगो की टीम खजुराहो आएगी। कंपनी 180 सीटर विमान संचालित करेगी। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि विंटर शेड्यूल में वाराणसी से कई शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। अभी खजुराहो के लिए कोई पत्र नहीं आया है। यदि इंडिगो खजुराहो के लिए फ्लाइट शुरू करना चाहेगा तो हम तैयार हैं.