वाराणसी (ब्यूरो)। दुकानदारों व कारोबारियों के लिए राहतभरी खबर है। अब उन्हेंं सत्यापन, रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण के लिए बार-बार विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) विभाग की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी। दरअसल, बाट माप डिपार्टमेंट ने अपने आप को डिजिटलाइज्ड कर लिया है। दुकानदार हो या फिर व्यापारी इन सारे कामों को घर या किसी साइबर केंद्र से भी करा सकते हैं। विभाग ने करीब 13 सेवाओं को ऑनलाइन किया है। तीन और सेवाओं की टेस्टिंग चल रही है.
फैसलेस एवं पारदर्शी
डिपार्टमेंट ने व्यापारियों, कारोबारियों को दी जा रही सुविधा को फैसलेस एवं अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ह्यूमन इंटरफेस के तहत 13 सेवाओं को लिया गया है। इन सेवाओं के ऑनलाइन हो जाने से सत्यापन, रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण कहीं से भी करा सकते हंै। इसके लिए बस उन्हें विभाग की लीगल मेट्रोलॉजी पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
पेट्रोल पंप, धर्मकांटा, तौल कांटा, इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन आदि का संचालन करने वाले लोगों को विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। इसके अलावा पुराने तराजू, इलेक्ट्रानिक कांटा आदि में जिन बाट का इस्तेमाल होता है, उनमें भी समय-सयम पर स्टैंपिंग (मुहर) विभाग के आफिस में ही की जाती है। अब तक की व्यवस्था के अनुसार इन सभी कार्यों के लिए संबंधित कारोबारियों को बाट-माप विभाग के दफ्तर जाना पड़ता था, जहां लंबी सरकारी प्रक्रिया में कभी-कभी काफी समय भी लग जाता था। ऑनलाइन करने की वजह विभाग के अधिकारियों को कहना है कि दुकानदारों को अच्छी सेवा मिल सके.
डिपार्टमेंट से संपर्क करें
किसी दुकानदार या फिर कारोबारी को आनलाइन सुविधा का लाभ उठाने में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए विभाग में आकर संपर्क कर सकते हैं।
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
विभाग के लीगल मेट्रोलॉजी पोर्टल पर जाकर सिटीजन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करेंगे, तत्पश्चात आईडी पासवर्ड जनरेट होगा। फिर एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। सत्यापन के बाद डिजिटली सत्यापन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है जिसे पोर्टल पर व्यापारी अपने डैशबोर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं.
व्यापारियों की दिक्कतें होंगी दूर
विभाग का कहना है कि पिछले कई सालों से व्यापारियों की मांग थी कि ऑनलाइन सिस्टम को शुरू किया जाए। इसको देखते हुए डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 13 सेवाओं की शुरुआत की है। इसके बाद तीन सेवाओं को भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए अभी टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग हो जाने बाद उन्हें भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा.
ये हैैं 13 सेवाएं
बाट-माप विनिर्माता लाइसेंस निर्गमन, बाट-माप विक्रेता लाइसेंस निर्गमन, बाट-माप मरम्मतकर्ता लाइसेंस निर्गमन, विनिर्माता का लाइसेंस का नवीनीकरण, विक्रेता का लाइसेंस नवीनीकरण, मरम्मतकर्ता लाइसेंस का नवीनीकरण, पैकेज वस्तु के निर्माता के नाम व पते का रजिस्ट्रेशन, पेट्रोल, डीजल, डिस्पेंसिंग पंपों का सत्यापन, सीएनजी, एलपीजी डिस्पेंसिंग पंपों का सत्यापन, स्टोरेज टैक्स का सत्यापन, फ्लो मीटर्स का सत्यापन, आटो, टैक्सी किराया मीटर का सत्यापन, कार्यालय, कैंप आफिस में प्रस्तुत बाट-माप का सत्यापन
दुकानदारों, प्रतिष्ठानों और कारोबारियों की सहूलियत के लिए 13 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा सकते हैं। विभाग में आने की जरूरत नहीं है.
धर्मेन्द्र कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक, बाट-माप विभाग