वाराणसी (ब्यूरो)इन दिनों युवाओं में डिजिटल लाइब्रेरी का क्रेज बढ़ता जा रहा हैइसका कारण लाइब्रेरी का माहौल हैयहां बैठ कर स्टूडेंट्स शांति से अपनी पढ़ाई करते हैंवहीं यह लाइब्रेरी समय के साथ काफी डिजिटल हो गई हैंकिसी कंपीटिशन की तैयारी कर रहे लोगों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती हैयहां पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जाता है.

एयर कंडीशनर रूम

शहर में डिजिटल लाइब्रेरी बढ़ती जा रही हैइसका कारण यहां पर मिलने वाली सुविधाएं भी हैंडिजिटल लाइब्रेरी में बच्चों के लिए गर्मी में एयर कंडीशनर रूम और ठंड में हीटर की व्यवस्था भी की गई हैयुवाओं का कहना है कि डिजिटल लाइब्रेरी के शांतिपूर्ण माहौल में वह अपने एग्जाम की सही तरीके से तैयारी कर पा रहे हैंडिजिटल लाइब्रेरी संचालक युवाओं को बेहद कम दामों में वाई-फाई व लाकर्स की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैंडिजिटल लाइब्रेरी में 600 से लेकर 1000 रुपये तक में यह सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

शांति में कर रहे पढ़ाई

कंप्यूटर के दौर में लोग डिजिटल की ओर बढ़ रहे हैंअपना करियर बनाने में जुटा यूथ बस पढ़ाई के लिए शांति भरा कोना ढूंढ रहा हैघर में स्टूडेंट्स को शांति का माहौल मिल नहीं पाता है, जिसके कारण वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करना ज्यादा पसंद कर रहे हंैलाइब्रेरी में ओल्ड बुक्स के साथ ही न्यू बुक्स भी उपलब्ध होती हैवहीं रोज इंग्लिश और हिंदी न्यूज पेपर भी लाइब्रेरी में बच्चों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैंडिजिटल लाइब्रेरी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए शहर में डिजिटल लाइब्रेरी की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

आनलाइन क्लास कर रहे अटेंड

एक्सेल डिजिटल लाइब्रेरी के ओनर इरशाद अहमद कहते हैं कि लाइब्रेरी में छात्र-छात्राएं अॅानलाइन क्लास भी अटेंड कर रहे हैंवहीं सिक्योरिटी के लिए कैमरे भी लगे हुए हंैबच्चों के लिए ठंडे और गर्म दोनों पानी की सुविधा उपलब्ध हैसाथ ही आज की जेनरेशन को देखते हुए लाइब्रेरी को तैयार किया गया है.

लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाता हैवहीं उनके लिए रोज इंग्लिश, हिंदी न्यूज पेपर भी उपलब्ध कराया जाता है.

इरशाद अहमद, एक्सेल डिजिटल लाइब्रेरी

लाइब्रेरी में बेहद कम प्राइज में बच्चों को सारी सुविधा दी जा रही हैबच्चे लाइब्रेरी में अपनी ऑनलाइन क्लास भी अटेंड करते हैं.

भूपेंद्र सिंह, आरंभ डिजिटल लाइब्रेरी