वाराणसी (ब्यूरो)। सावन का महीना हम सभी के लिए बड़ा ही खास होता हैै और काशी में तो बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैै। सावन आते ही हर जगह हरियाली छा जाती हैै और पूरा बनारस शिव की भक्ति में डूब जाता हैै। यह पूरा महीना प्रकृति से खुद को जोडऩे का खास महीना हैै। हरा रंग सौभाग्य का रंग माना जाता हैै, इसलिए इस महीने हरे रंग की चीजें पहनकर लोग खुद को प्रकृति से जोड़ते हैैं। हरे रंग की चीजों में सबसे पहले आती हैै साड़ी, जिसका महिलाओं में बहुत अधिक महत्व है। इस बार महिलाओं के लिए मार्केट में नई-नई डिजाइन की सावन की साडिय़ां आ चुकी हैैं.
चर्चा में सुनहरी जरी साड़ी
बैगम्स साड़ीज के मालिक राज खान का कहना हैै कि इस बार मार्केट में शुद्ध बनारसी कटान रेशम हथकरघा बुनी पारंपरिक सुनहरी जऱी साड़ी खूूब से चर्चा में हैै। इसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैैं। इस साड़ी की चर्चा का कारण इसकी डिजाइन हैै, जो नयी-नयी मार्केट में आयी हुई हैैं। शुद्ध बनारसी कटान रेशम हथकरघा बुनी पारंपरिक साड़ी की खासियत हैै कि इसका नाम बनारस शहर से जुड़ा हैै और यह बहुत सुंदरता के साथ तैयार की जाती हैै.
लाल साड़ी भी पसंद
अनुष्का शर्मा की पहनी हुई बनारसी लाल साड़ी भी महिलाओं को खूब पंसद आ रही हैैं, महिलाएं वैसी ही बनारसी साड़ी सावन में खरीद रही हैैं। इनकी सुंदरता के कारण पूरे मार्केट में छायी हुई यह साडिय़ां इतनी तेजी में बिक रही हैैं कि व्यापारियों को इन साडिय़ों का नया स्टॉक मंगवाना पड़ रहा हैै। इस समय हरियाली तीज के कारण इन साडिय़ों की सेल और हो गई हैै। जब साडिय़ों की बात आती है तो जेहन में सबसे पहले बनारसी सिल्क साड़ी की ही छवि बनती हैै। बनारसी साड़ी का क्रेज महिलाओं में कभी खत्म नहीं हो सकता हैै, क्योंकि इन साडिय़ों की खूबसूरती बेमिसाल होती हैै.
बनारसी साड़ी के नए बदलाव
फैशन इंडस्ट्री में आपको बनारसी साड़ी में खूबसूरत बूटियां या फिर सेल्फ डिजाइन ही सबसे लोकप्रिय हैै, मगर अब बनारसी सिल्क साड़ी में अन्य लेटेस्ट टें्रडी वर्क भी खूब नजर आ रहे हैैं जो साड़ी की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देती हैैं। बनारसी साड़ी की सबसे खास बात यह है कि इस पर जरी का काम होता हैै। इन साडिय़ों की नई डिजाइन बेहद ही खूबसूरत होने के साथ ही इनका कपड़ा भी बहुत अच्छा हैै। सावन में तीज आने पर इसकी मांग मार्केट में बहुत बढ़ गई हैै और मार्केट में इन साड़ी को खरीदने वाली महिलाओं की कमी नहीं हैै। इन साडिय़ों को खरीदने के लिए महिलाएं सुबह से ही बाजारों में पहुंच जाती हैैं और नए-नए डिजाइन की साड़ी को खरीद रही हैैं.
मार्केट में सबसे ज्यादा जरी की साड़ी बिक रही हैैं। सावन में इन्हें खरीदने वालों की कमी नहीं हैैं। जोर-शोर से महिलाएं इन साड़ी को खरीद रही हैैं और इनकी नई-नई डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैैं.
राज खान, बैगम्स साड़ीज