वाराणसी (ब्यूरो)अयोध्या के भव्य राम मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका हैप्राण प्रतिष्ठा में जैसे ही रामलला की मूर्ति सबके सामने आई, उसी समय भक्तों का बरसों पुराना इंतजार खत्म हो गयाइस खास उत्सव को सिर्फ मंदिर में उपस्थित लोगों ने ही नहीं बल्कि पूरे देश ने देखाअब हर कोई भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की तैयारी कर रहा हैकाशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद लोग अयोध्या रामलला के दर्शन को जाएंगे.

भोले बाबा को कहा- धन्यवाद

भक्त मंदिर बनने को लेकर इतना खुश हैं कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही 23 जनवरी को वह काशी विश्वनाथ पहुंच गएमंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने बताया कि उन्होंने मंदिर बनने को लेकर भगवान से बहुत प्रार्थना की थीजैसे ही उनका बरसों पुराना सपना पूरा हुआ वैसे ही वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आ गएयहां आकर लोगों ने बाबा विश्वनाथ को थैंक यू बोला और विधि-विधान से पूजा अर्चना कीवहीं कुछ भक्तों ने बताया कि 22 जनवरी को उन्होंने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अपने अपने घरों में भी की थी

सभी लोग जाएंंगे राम मंदिर

काशी विश्वनाथ में दर्शन करने आए लोगों ने कहा कि काशी के बाद राम मंदिर के दर्शन करने के लिए वह अयोध्या की ओर जाएंगेइसमें कुछ भक्त ऐसे भी थे जो 23 जनवरी की रात को ही अयोध्या निकलने वाले थे वहीं कुछ भक्तों का यह भी कहना था कि अभी अयोध्या में बहुत भीड़ है पर वह कुछ दिन के अंतराल में ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगेसभी भक्तों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे लिए राम मंदिर बनने से अच्छा दिन कोई दूसरा नहीं हो सकता.

बाबा विश्वनाथ के बाद अब अयोध्या में रामलला के दर्शन को जाएंगेराम मंदिर बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। -चंद्रमणि त्रिपाठी

भोले बाबा को थैैंक यू बोलने आए थेजल्दी ही अब रामलला के दर्शन को जाएंगेअभी भीड़ के कारण कुछ दिन बाद जाएंगे.-साक्षी

रामलला के दर्शन के लिए रिजर्वेशन करा लिया थागांव से आज बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए हैंअब यहां से अयोध्या जाएंगे.-कृष्णा