- डीएम के आदेश पर एडीएम फाइनेंस ने छापेमारी कर लंका में चल रहे डीजल कटिंग के काम का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार, कार्रवाई की लंका पुलिस को नहीं लगी भनक
1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ
लंका पुलिस की मिलीभगत से डाफी बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट के बगल में डीजल कटिंग के काम का एडीएम फाइनेंस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया। डीएम ने एडीएम फाइनेंस डॉ महेंद्र कुमार राय को सिगरा पुलिस व एसीएम फस्ट को लेकर छापेमारी का निर्देश दिया था। डीएम ने ये हिदायत दी थी कि पूरे मामले में लंका पुलिस को छापेमारी की भनक भी नहीं लगनी चाहिए। निर्देश के बाद एडीएम फाइनेंस ने जब अपनी टीम के साथ छापेमारी की तो मौके पर एक टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था। फोर्स को देखते ही टैंकर पर चढ़ कर डीजल निकाल रहे लोग कूदकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पांच लोगों को गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए लोगों में राम सिंह ड्राइवर, खलासी भीम व मेराज खान निवासी चंदौली हैं जबकि पम्पी और संतोष स्थानीय गांव नरायनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीन ड्रमो में 500 लीटर डीजल, पाइप, तेल मापने के उपकरण व नपना बरामद किया है। सूत्रों की माने तो नरायनपुर डाफी बाईपास पर तेल कटिंग का काम लंका पुलिस की मिली भगत से लंबे समय से चल रहा है। रमना चौकी(डाफी) पर लंबे समय से तैनात एक सिपाही मोटी रकम वसूल कर तेल के खेल को संरक्षण प्रदान करता है।