वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में देव दीपावली महोत्सव के लिए प्रशासन की ओर से विगत कई दिनों से सभी स्टेक होल्डअर्स से बैठक कर बातचीत की गईइसके उपरांत मंगलवार को कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में प्रशासन और गंगा महोत्सव समिति की ओर से यह तय किया गया है कि इस वर्ष देव दीपावली महोत्सव वाराणसी के सभी घाटों पर 27 नवंबर सोमवार को आयोजित किया जाएगाकमिश्नर ने बताया कि स्टेकहोल्डर्स जिनके साथ संपर्क करके उनका पक्ष जाना गयाउनमें देव दीपावली समितियां, होटल एसोसिएशन, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, पुलिस, पंचांग के विद्वान गण, काशी विद्वत परिषद के सदस्य आदि शामिल थे

पूर्णिमा पर होगा स्नान

इसके बाद यह निर्णय लिया कि सूर्योदय की पूर्णिमा तिथि में 27 नवंबर को पूर्णिमा का स्नान घाटों पर होगाउस दिन शाम को प्रशासनिक व जनभागीदारी के माध्यम से देव दीपावली का आयोजन किया जाएगाइसी दिन कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती का शासकीय अवकाश भी रहेगा