वाराणसी (ब्यूरो)। खेलो इंडिया में बनारस का दंगल जोर पकड़ चुका है। पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग में ग्रीको-रोमन और फ्र -स्टाइल मुकाबलों में एक से बढ़कर एक दांव-पेच देखने को मिले। मेडल चूमते खिलाडिय़ों में यंगिस्तान की ताकत नजर आई। गल्र्स दंगल में नेहा और इशिता को गोल्ड मिले.
50 केजी में नेहा अव्वल
आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवास स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती मुकाबलों का आगाज शनिवार को हुआ। महिला वर्ग के 50 किलोभार वर्ग में शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की नेहा किरन ने गोल्ड जीता। फाइनल में इनका मुकाबला गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की मनीषा के साथ हुआ। राष्ट्रीय पदक विजेता मनीषा को नेहा ने 5-0 से हराया। मनीषा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ब्रॉन्ज मेडल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की संध्या ने जीता। इसके पहले हुए सेमीफाइनल में नेहा किरन ने संध्या को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कोमल ने शानदार दांव लगाते हुए चंद मिनटों में ही मनीषा को चित किया और फाइनल का सफर तय किया.
55 केजी में इशिका चमकी
वीमेंस के 55 किलो भार वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की इशिका ने फाइनल मुकाबले में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की आरती को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। आरती को सिल्वर मिला। ब्रॉन्ज के लिए हुए मुकाबले में चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी की निशू ने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की ऊषा को हराया.सेमीफाइनल में नीशू ने इशिका को 3-1 से हराया और फाइनल में पहुंचीं.दूसरे सेमीफाइनल में आरती ने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की उषा को 3-1 से हराकर फाइनल का रास्ता साफ किया। महिलाओं के मुकाबलों में पहले दिन इन्ही दो भार वर्ग में पहलवानों ने पदक के लिए दमखम दिखाया। दूसरे दिन संडे को 53 किलो, 59 किलो, 62 किलो व 72 किलो भार वर्ग में पदक के लिए मुकाबले होंगे.