वाराणसी (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एजुकेशन फील्ड की खास शख्सियतों को सम्मानित करने की अपनी परम्परा को आज शनिवार को आगे बढ़ा रहा है। कैंटोनमेंट स्थित होटल मदीन में एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड-2023 का आयोजन किया जाएगा। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में यूपी के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मंत्री रवींद्र जायसवाल शामिल होंगे।
इवेंट: एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड-2023
डेट: 30 सितंबर
टाइमिंग: शाम 7.00
वेन्यू: होटल मदीन, माल रोड, कैंटोनमेंट
क्योंकि इनका है खास मुकाम
द स्कॉलर्स होम प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड में वो विभूतियां सम्मानित होंगी, जिन्होंने शिक्षा जगत को मजबूत करने के साथ अपना अलग मुकाम हासिल किया है। होटल मदीन में शाम 7.00 बजे अवॉर्ड फंक्शन शुरू होगा। यह अवॉर्ड इसलिए भी खास है, क्योंकि वाराणसी को प्राचीन काल से सर्वशिक्षा की राजधानी कहा जाता है और अब यह हाईटेक और एडवांस एजुकेशन का भी हब है। चीफ गेस्ट स्टेट मिनिस्टर रवींद्र जायसवाल के साथ अन्य गेस्ट चुनिंदा हस्तियों को सम्मानित करेंगे। यहां इन सभी के उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा होगी। उनकी मेधा और लगन को सलाम कर समाज के सामने पेश करने का मौका मिलेगा। ये वो लोग हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और बेहतरीन विचारों से शिक्षा जगत को न केवल नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.