वाराणसी (ब्यूरो)साइक्लिंग से वाकई में हर लोगों का नजरिया बदल जाता है, क्योंंकि इयर मिड में जिंदगी की रफ्तार जब स्लो या इमबैलेंस होने लगे तब ऐसे इवेंट रिचार्ज करते हैंफिर बाइकथॉन जैसे इवेंट से लोगों का नजरिया बदलता हैऐसे लोगों में एक बार फिर से साइक्लिंग को लेकर उत्साह बढऩे लगता हैइससे उन्हें कई तरह फायदे होने लगते हैंएज फैक्टर फिर मायने नहीं रखतावह साइक्लिंग में ही व्यस्त रहते हैंसुबह के समय साइक्लिंग करना नहीं भूलते.

लाइफ को गति देता है साइकिल

साइकिल हमारे जीवन में गति ही नहीं बल्कि जीवन का संतुलन भी सिखाता हैपैंडलिंग, दम लगाना और आगे बढ़ते जाना, हर लोगों को अच्छा लगता हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट का बाइकथॉन वाकई में कई लोगों को अच्छा लगता हैइस इवेंट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है कि कब शुरू होगाअब देख लीजिए बाइकथॉन को अभी दो हफ्ते का समय शेष बचा हैफार्म लेने के लिए यूथ की होड़ मची हैस्कूलों से फोन आने लगे हैं.

बहुत नाम सुना है बाइकथॉन

सुंदरपुर की रहने वाली सुष्मिता सेन ने बताया कि बाइकथॉन का नाम बहुत सुना हैइस बार इसमें शामिल होना चाहती हूंइसके लिए पहले से ही उन्होंने फार्म ले रखा हैउनका कहना है कि साइक्लिंग से जीवन की रफ्तार बढ़ जाती हैसाइकिल में पैंडलिंग करना और ब्रेक मारना उन्हें काफी अच्छा लगता हैबाइकथॉन ने तो साइक्लिंग का नजरिया ही बदल दिया हैइसमें शामिल होने के लिए लोगों की होड़ लगी रहती हैखैर महमूरगंज के पल्लव वाही भी बाइकथॉन को लेकर काफी एक्साइड हैंउनका कहना है कि इस तरह के इवेंट होने चाहिएइससे लाइफ को गति मिलती हैहेल्थ भी बेहतर रहता हैऐसे इवेंट में लोगों को भी शामिल होना चाहिएसाइक्लिंग जीवन का हिस्सा हैपूरे दम के साथ पैंडलिंग करना इससे बॉडी भी दुरुस्त रहती है.

बाइकथॉन का बेसब्री से इंतजार रहता हैलाइफ में साइक्लिंग करना अच्छा लगता हैसाइकिल चलाने में दम जरूर लगता है लेकिन शरीर काफी हल्का हो जाता हैधार पर चढ़ाना हो या फिर उतारना काफी अच्छा लगता है.

प्रवीण कुमार मेहता, मेंबर, वीटीजीए

बाइकथॉन ने तो काफी लोगों का साइक्लिंग के प्रति नजरिया ही बदल दिया हैइसमें शामिल होने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैंइसमें शामिल होने के लिए अभी से लोग तैयार हैं.

संजय सिंह, महामंत्री, दवा विक्रेता समिति

बॉडी के संतुलन को साइक्लिंग बनाए रखता हैदम लगाकर पैडल मारना और तेजी से भागना अच्छा लगता हैबाइकथॉन जैसे इवेंट सभी को कराना चाहिएइस तरह के इवेंट लोगों का साइक्लिंग के प्रति नजरिया बदल देते हैं.

सुष्मिता सेठ, संयोजक, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

बाइकथॉन सिटी का सबसे पसंदीदा इवेंट बन चुका हैएक उम्र के बाद लोग साइक्लिंग करना छोड़ देते हैंऐसे लोगों में बाइकथॉन एनर्जी देने का कार्य करता हैसाइक्लिंग के प्रति अवेयर करता है.

डाअंगिका कुशवाहा, टेक्सटाइल्स डिजायनर